किसानों के लिए खेती लाभप्रद हो, इसके लिए केंद्र व प्रदेश सरकार दृढ़ संकल्पित: तोमर

मुरैना, 18 अगस्त (वार्ता) मध्यप्रदेश विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा है कि हमारे लिये यह सौभाग्य की बात है ,कि कृषि उपज मंडी प्रांगण मुरैना में कृषि मंत्री के सहयोग से 27 करोड़ रूपये की लागत से विशाल कृषक सभागार के साथ ही अन्य सुविधायें कृषकों को उपलब्ध होंगी।

श्री तोमर आज यहां कृषि उपज मंडी मुरैना में विभिन्न कार्यो के भूमिपूजन कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर कृषि मंत्री एदल सिंह कंषाना, सांसद शिवमंगल सिंह तोमर, समाजसेवी डॉ योगेशपाल गुप्ता, पूर्व विधायक सूबेदार सिंह रजौधा सहित जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में कृषकगण उपस्थित थे।

विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि कृषि मंत्री किसान के बेटे है, गांव से तालुक रखते है, वे किसान के दुख-दर्द को भलीभाँति समझते हैं। इसलिये उन्होंने किसानों की तकलीफों को ध्यान में रखते हुये मंडियो को आधुनिक मंडी बनाने का निर्णय लिया है, जिसकी शुरूआत मुरैना जिले से हुई है। किसान को मंडी में रेस्ट हाउस, शैड, द्वार, सीसी रोड़ जैसी आधुनिक सुविधायें उपलब्ध कराई जायेंगी।

श्री तोमर ने कहा कि मुरैना जिला कृषि प्रधान जिला है, लोग ज्यादातर खेती करते है। खेती लाभकारी सिद्ध हो, इसके लिये केन्द्र व प्रदेश सरकार दृढ़संकल्पित है। पहले खेती भगवान भरोसे होती थी, जिससे कभी-कभी किसानों को नुकसान भी उठाना पड़ता था। आज किसानों को बिना ब्याज के पैसा मिलता है, पहले 04 लाख रूपये की राशि केसीसी के अन्तर्गत मिलती थी, किन्तु प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस राशि को 20 लाख कर दिया है। उन्होंने कहा कि छोटे एवं मंझले किसानों को केन्द्र सरकार 06 हजार रूपये और प्रदेश सरकार भी 06 हजार रूपये प्रतिवर्ष दे रही है। मध्यप्रदेश ही एक ऐसा राज्य है जहाँ किसानों को साल में 12 हजार रूपये मिलते है। उस पैसे के किसानों की बड़ी मदद होती है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने बीमा लागू किया है, ईश्वर न करे कि कृषि में नुकसान न हो, किन्तु नुकसान की भरपाई बीमा से होती है। पिछले दो वर्ष पहले ओलवृष्टि हुई थी जिसमें उनके और मुख्यमंत्री द्वारा ही 07 हजार करोड़ रूपये बीमा के वितरित किए गये थे। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि किसान नवीन तकनीकी का प्रयोग करके फसल उगाये, तभी किसानो के लिए खेती लाभ का धंधा साबित होगी।

उन्होंने कहा कि इजराइल देश दुनिया में तकनीकी के माध्यम से खेती करता है, वही तकनीकी नूरावाद में भारत और इजराइल के सहयोग से उद्यानिकी के क्षेत्र में किसानों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। किसान प्रशिक्षण प्राप्त कर खेती में तकनीकी को अपनायें। श्री तोमर ने कहा कि खेती किसानों की मुख्य रीड़ होती है, खेती लाभकारी हो, अच्छी तकनीकी से निर्मित बीजों का उपयोग करें, तो अवश्य खेती में सकारात्मक परिवर्तन आयेंगे।

श्री तोमर ने कहा कि कृषि मंत्री ने अवगत कराया है कि मुरैना में धान की खरीदी नहीं होती है, तो किसान चिंतित न हो। मुरैना में आज से धान की खरीदी प्रारंभ होगी। कृषि में तरक्की हो, ताकि किसानों की माली हालत में सुधार हो सके।

प्रदेश के किसान कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री एदल सिंह कंषाना ने कहा कि मुरैना की मंडी अत्याधुनिक बने, इसलिये 27 करोड़ रूपये के विभिन्न निर्माण कार्यो का आज भूमिपूजन किया गया है। इसके साथ ही आने वाले 05 सालों में प्रदेश की सभी मंडियो की दशा बदल जायेगी। फसल बेचने वाले किसानों को मंडी में रूकने के लिये रेस्ट हाउस, टी.व्ही., सीसी सड़क, पानी, शौचालय, मंडी में बैंक, हॉस्पीटल की सुविधा मिलेगी, ताकि किसान की तबियत खराब होती है तो वह तत्काल इलाज लें सके। पैसे जमा करने के लिये बैंक की सुविधा मिलेगी। हमारा किसान खुशहाल होगा, तो उद्योग भी सफल होंगे एवं देश भी विकास करेगा।

Next Post

पारदी गिरोह के एक सदस्य समेत 3 गिरफ्तार 

Sun Aug 18 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email अयोध्या नगर में हुई ज्वैलर्स की दुकान में चोरी का खुलासा बैरीकेड्स तोड़कर भागी स्कार्पियो और आभूूषण बरामद भोपाल, 18 अगस्त. अयोध्या नगर स्थित एक ज्वैलर्स की दुकान का ताला तोड़कर लाखों रुपये के जेवरात चोरी करने […]

You May Like