पन्ना ब्यूरो
आज दिनांक 21 अक्टूबर को पुलिस लाईन पन्ना के पुलिस शहीद स्मारक में पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर शहीद परेड का आयोजन किया गया । इस अवसर पर ऐसे वीर शहीदों को याद किया जाकर सम्मानित किया गया जिन्होंने कर्त्तव्य की वेदी पर अपने प्राण न्यौछावर किये है। कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधीक्षक पन्ना द्वारा दिनांक 01 सितंबर 2023 से आज दिनांक 21 अक्टूबर 24 तक म.प्र. में शहीद हुये 23 पुलिस अधि0/कर्मचारियों सहित उक्त अवधि में सम्पूर्ण भारत देश में शहीद हुये 216 पुलिस अधिकारियों/ कर्मचारियों के नामो का वाचन किया जाकर उनकी शहादत को सलामी दी गई । शहीद दिवस परेड का संचालन परेड कमाडंर रक्षित निरीक्षक खिलावन सिंह कंवर हमराह सूबेदार संजय सिंह जादौन के द्वारा किया गया, परेड के दौरान पुलिस के 02 प्लाटूनो द्वारा प्लाटून कमांडर उप निरीक्षक रतिराम प्रजापति एवं सउनि मुनीर बेग के नेतृत्व में समस्त वीर शहीदों को सलामी दी जाकर उनको याद किया गया। भारत में हर साल 21 अक्टूबर को पुलिस स्मृति दिवस मनाया जाता है। यह दिन उन बहादुर पुलिसकर्मियों को याद करने और सम्मान देने के लिए मनाया जाता है, जिन्होंने कर्तव्य की पंक्ति में अपने प्राण न्यौछावर कर दिए । पुलिस स्मृति दिवस 1959 में उस दिन की याद दिलाता है, जब लद्दाख के हॉट स्प्रिंग क्षेत्र में चीनी सैनिकों द्वारा बीस भारतीय सैनिकों पर हमला किया गया था, जिसमें दस भारतीय सैनिकों की जान चली गई थी और सात कैद हो गए थे । उस दिन से, शहीदों के सम्मान में 21 अक्टूबर को पुलिस स्मृति दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस अवसर पर मुख्य रूप से जिला एवं सत्र न्यायाधीश पन्ना राजाराम भारतीय, गुनौर विधायक राजेश वर्मा, पुलिस अधीक्षक पन्ना साईं कृष्णा एस थोटा, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मीना राजे परमार, नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती मीना पाण्डेय, क्षेत्रीय संचालक राष्ट्रीय उद्यान पन्ना श्रीमती अंजना तिर्की, डीएफओ उत्तर जिला पन्ना गर्वित गंगवार, डीएफओ दक्षिण जिला पन्ना अनुपम शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला पन्ना श्रीमती आरती सिंह, एस.डी.एम. पन्ना संजय नागवंशी, अनु0 अधिकारी पुलिस अजयगढ़ राजीव भदौरिया एवं थाना प्रभारी कोतवाली पन्ना निरीक्षक रोहित मिश्रा आदि उपस्थित रहे।