नवभारत न्यूज
रीवा, 21 अक्टूबर, एसएएफ मैदान में पुलिस स्मृति दिवस पर शहीद परेड़ का आयोजन कर ऐसे वीर शहीदो को याद किया गया जिन्होने कर्तव्य की वेदी पर अपने प्राण न्यौछावर किये. पुलिस स्मृति दिवस हर वर्ष 21 अक्टूबर को मनाया जाता है. शहीदो के परिजनो को शाल-श्रीफल देकर जोन के आईजी द्वारा सम्मानित किया गया.
एसएएफ ग्राउन्ड रीवा में पुलिस स्मृति दिवस पर पुलिस महानिरीक्षक महेन्द्र सिंह सिकरवार रीवा जोन रीवा, उप पुलिस महानिरीक्षक साकेत प्रकाश पाण्डेय रीवा क्षेत्र रीवा, पुलिस अधीक्षक रीवा विवेक सिंह, सेनानी 9 वीं वाहनीं सुशील रंजन सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक लाल एवं अन्य पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा आयोजन में शामिल होकर कर्तव्यों का पालन करते हुए जान न्यौछावर करने वाले शहीदों को याद किया गया. स्मारक स्थल पर पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि देकर शहीदों के परिजनों को पुलिस द्वारा शॉल-श्रीफल देकर सम्मानित किया गया. आयोजन के उपरान्त पुलिस महानिरीक्षक महेन्द्र सिंह सिकरवार रीवा जोन के द्वारा बताया गया कि प्रतिवर्ष पुलिस स्मृति दिवस 21 अक्टूबर को मनाया जाता है और जिन्होने देश की सेवा में शहीद होकर अपने प्राणों की आहुति दी है उनकी स्मृति में यह मनाया जाता है.