ग्वालियर। शहरी बदमाश विक्रम राणा ने जहां गोली चलाकर दहशत फैलाई थी, पुलिस ने वहीं उसका जुलूस निकाला। इस दौरान जो लोग उससे खौफ खाते थे, वहीं उसे तमाशबीन में देखते हुए मजे लेते नजर आए।
यहां बता दें कि धौलपुर (राजस्थान) की जेल में बंद हुए बदमाश विक्रम राणा ने बीते रोज ग्वालियर में सरेंडर किया था। मुरार थाना पुलिस द्वारा फायरिंग किए जाने के मामले में उसकी तलाश की जा रही थी। सरेंडर करने के बाद विक्रम के हाथ आने पर पुलिस अफसरों ने उससे पूछताछ की, वहीं वारदात की पुष्टि करने के लिए उसे घटनास्थल यानि ऋषि गालव स्कूल के समीप लेकर पहुंची।
इस दौरान पुलिस द्वारा उसे कुछ दूर तक चलाया गया।
यहां बता दें कि बीती 21 अगस्त को रणजीत जाट नामक युवक को विक्रम के गुर्गे ने चैलेंज करके ऋषि गालव स्कूल के पास मिलने के लिए बुलाया था। जहां दोनों पक्षों के बीच हुए विवाद के बाद बदमाशों ने रणजीत की घेरकर मारपीट कर दी थी। इसी दौरान विक्रम राणा भी वहां पहुंच गया था। जिसके द्वारा पिस्टल से फायर किए जाने पर गोली रणजीत के पैर में लगने से वह घायल हो गया था।
पुलिस द्वारा मामले में हत्या के प्रयास की एफआईआर दर्ज की गई थी, लेकिन उसके बाद से ही विक्रम फरार चल रहा था, जिसकी पुलिस द्वारा लगातार तलाश की जा रही थी। इसी दौरान वह धौलपुर में पकड़ा गया, जिसके बाद बीते रोज वह ग्वालियर में हाजिर हो गया था।