मिस्टर इंडिया का सीक्वल बनाने के लिये बेताब हैं बोनी कपूर

मुंबई, (वार्ता) बॉलीवुड के जानेमाने फिल्मकार बोनी कपूर अपनी सुपरहिट फिल्म मिस्टर इंडिया का सीक्वल बनाने के लिये बेताब हैं।

बोनी कपूर ने वर्ष 1987 में अनिल कपूर, श्रीदेवी और अमरीशपुरी को लेकर सुपरहिट फिल्म मिस्टर इंडिया बनायी थी। शेखर कपूर के निर्देशन में बनी फिल्म मिस्टर इंडिया , 25 मई 1987 को प्रदर्शित हुयी थी।मिस्टर इंडिया के सीक्वल पर बोनी कपूर ने एक अपडेट दिया है। इसके साथ ही उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी शेयर किया है।

बोनी कपूर ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें ‘मिस्टर इंडिया’ के सेट से पर्दे के पीछे की कई फोटोज हैं। इस वीडियो के साथ बोनी कपूर ने कैप्शन में लिखा, ‘दिखाई नहीं देने वाली घड़ी अभी भी ऑर्बिट में है। इसने 37 साल पूरे कर लिए हैं। इस जादू को फिर से चलाने के लिए रिचार्ज हो रहा हूं।’

Next Post

एमिटी और ईमी का मैच रहा ड्रा

Mon May 27 , 2024
नयी दिल्ली (वार्ता) डीएसए ए डिवीजन लीग ईमी हीरोज और एमिटी इंडियन नेशनल के बीच खेला गया रोमांचक मुकाबला 2-2 की बराबरी पर ड्रा रहा। एमिटी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच विकास दलाल ने दोनों गोल किए। ईमी के गोल आशुतोष और हाओकिप ने किए। उधर डीएसए सीनियर डिवीजन […]

You May Like