ग्वालियर में भाई ने भाई को गोली से उड़ाया, जमीन के बंटवारे को लेकर राइफल-कट्‌टों से किया हमला

ग्वालियर। एक व्यक्ति की उसके चचेरे भाइयों ने गोली मारकर हत्या कर दी जबकि भतीजे के सीने में गोली लगी है, उसे गंभीर हालत में दिल्ली रैफर किया गया है। आधा दर्जन लोग लाठी-डंडे लगने से घायल हुए हैं। दोनों भाईयों के परिवार में पुश्तैनी जमीन के बंटवारे को लेकर विवाद है। इसी जमीन पर खेत जोतने को लेकर मंगलवार दोपहर गुठीना-बहादुरपुर गांव में एक भाई के परिवार पर दूसरे भाईयों ने राइफल-कट्‌टों से गोलियां चला दीं। इसके बाद हमलावर फरार हो गए। पुलिस शव को निगरानी में लेकर पोस्टमॉर्टम करा रही है।

महाराजपुरा गांव निवासी निहाल सिंह गुर्जर और भाई वकीला सिंह गुर्जर की गुठीना-बहादुरपुर में पुश्तैनी जमीन है। निहाल सिंह और वकीला सिंह के पिता आठ भाई थे। आठ भाइयों में पुश्तैनी जमीन का बंटवारा हुआ है। बहादुरपुर की 150 बीघा जमीन को लेकर निहाल सिंह और उनके चचेरे भाई वीर सिंह गुर्जर में विवाद चल रहा था।

घायल वकीला सिंह ने बताया कि हम 15 साल से यह जमीन जोत रहे हैं। इस बार वीर सिंह गुर्जर ने वहां अपना कब्जा करने का प्रयास किया। मंगलवार दोपहर निहाल सिंह तथा वे अपने भतीजे शैलू उर्फ शैलेंद्र सिंह गुर्जर, थानसिंह, राहुल, दयानंद के साथ जमीन पर गए थे।

उन्होंने बताया कि हाल सिंह का कहना था कि जमीन हमारी है हम ही जोतेंगे, देखते हैं कौन रोकता है। मंगलवार दोपहर जब हम जमीन जोत रहे थे तो वहां वीर सिंह गुर्जर अपने परिवार के अतेंदर सिंह, बनवारी, अजय, रोकी, करन सिंह, सियाराम सिंह व चाचा शिव सिंह आ गए। वीर सिंह ने आते ही निहाल सिंह पर राइफल से सीधे गोली चला दी। चाचा को दो गोली मारीं, जो उसके सीने और पेट में लगीं और वहीं उनकी मृत्यु हो गई।

Next Post

रिश्वत लेने वाला अकाउंटेंट कैमरे में रंगे हाथों कैद, कलेक्टर ने किया निलंबित

Tue Dec 10 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email शिवपुरी। स्वास्थ्य विभाग के अकाउंटेंट का रिश्वत लेते हुए एक वीडियो सामने आने के बाद कलेक्टर ने कार्रवाई करते हुए अकाउंटेंट को निलंबित कर दिया हैं। अकाउंटेंट रिटायर्ड एएनएम से उसकी पेंशन बनवाने के नाम पर 15 […]

You May Like

मनोरंजन