कनाडा के नए प्रधानमंत्री का चुनाव होगा 09 मार्च को

कनाडा के नए प्रधानमंत्री का चुनाव होगा 09 मार्च को

ओटावा, 10 जनवरी (वार्ता) कनाडा में सत्तारूढ़ लिबरल पार्टी के प्रधानमंत्री के रूप में नए नेता का चुनाव 09 मार्च को होगा, जो देश के नए प्रधानमंत्री के रूप में कार्य करेंगे। पार्टी ने शुक्रवार को यह घोषणा की।

सत्तारूढ़ लिबरल पार्टी के नेता एवं अंतरिम प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने सोमवार को प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। उनके इस्तीफे के बाद इस पद के लिए अभी तक किसी का चयन नहीं हुआ है। अब नए नेता के चुनाव के लिए पार्टी की ओर से बयान सामने आया है। जिसमें कहा गया है कि पार्टी मतदान के बाद 09 मार्च को देश के अगले प्रधानमंत्री की घोषणा करेगी।

पार्टी ने एक बयान में कहा, “कनाडा की लिबरल पार्टी ने आज घोषणा की कि पार्टी का अगला नेता चुनने की दौड़ 09 मार्च, 2025 को समाप्त होगी।” बयान में कहा गया है कि विजेता की घोषणा उसी दिन की जाएगी।

पार्टी ने अपने अध्यक्ष सचित मेहरा के हवाले से कहा, “एक मजबूत और सुरक्षित राष्ट्रव्यापी प्रक्रिया के बाद कनाडा की लिबरल पार्टी 09 मार्च को एक नया नेता चुनेगी और 2025 का चुनाव लड़ने और जीतने के लिए तैयार होगी। यह समय देश भर के उदारवादियों के लिए विचारों का आदान-प्रदान करने और शामिल होने का समय है। हमारी पार्टी और देश के भविष्य को नया स्वरूप देने के लिए विचारशील बहस में – और मैं सभी उदारवादियों को हमारी पार्टी के लिए इस रोमांचक क्षण में शामिल होने के लिए प्रोत्साहित करता हूं।”

लिबरल पार्टी की ओर से नए प्रधानमंत्री की दौड़ में पूर्व केंद्रीय बैंकर मार्क कार्नी और पूर्व वित्त मंत्री क्रिस्टिया फ्रीलैंड का नाम प्रमुख रूप से सबसे आगे चल रहा है।

Next Post

मानसिक शांति के बदले साम्राज्य प्राप्त करना एक तरह की पराजय है :ब्रह्माकुमारी भारती दीदी

Fri Jan 10 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email   कुक्षी।किसी व्यक्ति की सबसे बड़ी मुश्किल जिंदगी में सिर्फ किसी को पाना नहीं है बल्कि उसे खोने के बाद भी खुद को संभाले रखना है यदि कोई उदासी महसूस करता है उसका अर्थ है कि व्यक्ति […]

You May Like