दिल्ली कैपिटल्स ने दिया गुजरात जायंट्स को 178 रनों का लक्ष्य

लखनऊ 07 मार्च (वार्ता) कप्तान मेग लानिंग (92) और शेफाली वर्मा (40) रनों की तूफानी पारियों के दम पर दिल्ली कैपिटल्स ने शुक्रवार को वूमेंस प्रीमियर लीग के 17वें मुकाबले में गुजरात जायंट्स को जीत के लिए 178 रनों का लक्ष्य दिया।

आज यहां गुजरात जायंट्स की कप्तान एश्ली गार्डनर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स के लिए मेग लानिंग और शेफाली वर्मा की सलामी जोड़ी ने तूफानी शुरुआत करते हुए पहले विकेट के लिए 108 रन जोड़े। नौवें ओवर में मेघना सिंह ने शेफाली वर्मा को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा। शेफाली वर्मा ने 27 गेंदों में तीन चौके और तीन छक्के लगाते हुए (40) रनों की पारी खेली। इसके बाद बल्लेबाजी करने आयी (नौ), जेमिमाह रॉड्रिग्स (चार) और ऐनाबेल सदरलैंड (14) रन बनाकर आउट हुई। दिल्ली का पांचवां विकेट 20वें ओवर की पांचवी गेंद पर मेग लानिंग के रूप में गिरा। मेग लानिंग ने 57 गेंदों में 15 चौके और एक छक्का लगाते हुए (92) रनों की तूफानी पारी खेली। उन्हें डिएंड्रा डॉटिन ने बोल्ड आउट किया। दिल्ली कैपिटल्स ने निर्धारित 20 ओवरों में पांच विकेट पर 177 का स्कोर खड़ा किया। मैरीजान कप्प (सात) और सेरा ब्राइस (छह) रन बनाकर नाबाद रही।

गुजरात जायंट्स की ओर से मेघना सिंह को तीन विकेट मिले। डिएंड्रा डॉटिन ने दो विकेट लिये।

 

Next Post

लोक शिक्षण संचालनालय आयुक्त शिल्पा गुप्ता के खिलाफ वारंट

Fri Mar 7 , 2025
  23 मार्च को परिपालन रिपोर्ट के साथ हाजिर होने के आदेश   जबलपुर। मप्र हाईकोर्ट ने पूर्व आदेश का पालन न होने के मामले को सख्ती से लिया। जस्टिस संजीव सचदेवा व जस्टिस विनय सराफ की युगलपीठ ने मामले में लोक शिक्षण संचालनालय कमिश्नर शिल्पा गुप्ता के खिलाफ दस […]

You May Like