हरीश पाल ने संभाला लायंस क्लब ग्वालियर समर्पण का दायित्व।
ग्वालियर: आज लायंस क्लब ग्वालियर समर्पण की प्रथम बोर्ड मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमे क्लब के सभी 22 बोर्ड मेंबर्स ने हिस्सा लिया। क्लब की चार्टर्ड प्रेजिडेंट लॉयन साधना शांडिल्य ने बताया कि इस बोर्ड मीटिंग का उद्देश्य 1 जुलाई से शुरू होने वाले नए लॉयनिस्टिक ईयर में वर्ष भर होने वाले कार्यक्रमों की प्लानिंग और नई कार्यकारिणी का गठन करना है। बोर्ड मीटिंग के सभी सदस्यों ने सर्व सम्मति से लॉयन हरीश पाल को आने वाले वर्ष के लिए क्लब का अध्यक्ष चुना। इनके साथ ही लॉयन प्रतीक अग्रवाल को सचिव तथा लॉयन आकांशा अग्रवाल को कोषाध्यछ भी चुना गया। क्लब एडमिनिस्ट्रेटर रूचि गोयल ने कहा कि नवनियुक्त और नई ऊर्जा से भरपूर इस टीम के साथ हम अपने लॉयनिस्टिक ईयर की शुरुआत ग्वालियर में अगले महीने इंस्टालेशन के साथ शुरू कर रहे हैं और दुबई में अंतिम बोर्ड मीटिंग के साथ ख़तम करेंगे।
नए अध्यक्ष लॉयन हरीश पाल ने प्रेजेंटेशन द्वारा बताया कि इस वर्ष हम डिस्ट्रिक्ट द्वारा निर्देशित सभी कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे और विशेष तौर पर मेडिकल से सम्बंधित प्रोजेक्ट्स पर कार्य करेंगे। बोर्ड मीटिंग इस वर्ष के सेवा कार्यों का लक्ष्य निर्धारित किया गया और निर्णय लिया गया कि आने वाले वर्ष मैं हम 1 परमानेंट प्रोजेक्ट लायंस सुपरस्पेसिलिटी क्लिनिक का संचालन करेंगे, 11 जरूरतमंद लोगों को अत्याधुनिक इलाज़ की सुविधा उपलब्ध कराई जायेगी, 21 दिव्यांगों को कृत्रिम अंग लगाए जाएंगे, 51 मोतियबिंद के ऑपरेशन कराये जाएंगे, 101 बच्चों को निशुल्क शिक्षा दिलवाएंगे, 501 ब्लड यूनिट का दान करेंगे, 1001 महिलाओं के लिए जॉब ओरिएंटेड स्किल प्रोग्राम चलाये जाएंगे, 11001 पौधारोपण किये जाएंगे। 21001 पुस्तकों का दान किया जाएगा, 51001 लोगों को फ़ूड फॉर हंगर के तहत पोषित किया जाएगा और 100001 रुपये का डोनेशन लायंस क्लब फाउंडेशन* को क्लब की ओर से दिया जाएगा।
कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि एवं रीजन चेयरमैन लॉयन अजय चोपड़ा ने सभी को बधाई देते हुए कहा कि मुझे पूर्ण विश्वास है ये नई टीम वर्ष भर सर्वाधिक ओर सर्वश्रेस्ठ कार्य करेगी। नवनिर्वाचित अध्यक्ष हरीश पाल के दिशा निर्देशन में अपने कार्यों की धमक से पूरी डिस्ट्रिक्ट को गुंजायमान करेगी। क्लब के पब्लिक रिलेशन अफसर आदेश सक्सेना ने कहा कि कि शुरुआत ऐसी है तो अंजाम कितना शानदार होगा। क्लब की नई टीम सभी सदस्यों के लिए विभिन्न ट्रेनिंग एवं फ़ेलोशिप के कार्यक्रम भी आयोजित करेगी। आज की बोर्ड मीटिंग में १० नए सदस्यों ने क्लब की सदस्यता ग्रहण की। जल्द ही यह क्लब डिस्ट्रिक्ट के १०० प्लस सदस्यता ग्रुप में शामिल हो जाएगा।
कार्यक्रम में ये रहे उपस्थित
अजय चोपड़ा, साधना शांडिल्य, हरीश पाल, प्रतीक अग्रवाल, अभिसार वर्मा, आकांक्षा अग्रवाल, जाह्नवी अरोरा, मोनिका अग्रवाल, सपना गोयल, प्रियंका साहू, स्मिता खरे, पालक चौहान, आदेश सक्सेना, सचिन पथोरे, संजय शांडिल्य, नरेंद्र रोहिरा, लोकेन्द्र सिंह चौहान, रोहित सक्सेना, रूचि गोयल, आकांशा अग्रवाल, प्रांजल गुप्ता