
मंडला। जिला फुटबॉल संघ डीएफए मंडला के तीन होनहार खिलाड़ी अर्पित कोर्चे, सुमित कुमार और शिवनारायण भारतीय का जूनियर बॉयज नेशनल फुटबॉल टीम में चयन हो गया है। यह तीनों खिलाड़ी अब मध्यप्रदेश टीम का हिस्सा बनकर राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। यह चयन मध्य प्रदेश फुटबॉल एसोसिएशन द्वारा मंडला में 15 से 22 जून तक आयोजित अंतर जिला फुटबॉल प्रतियोगिता में डीएफए मंडला के खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन के बाद हुआ। इस प्रतियोगिता के आधार पर मंडला के 6 खिलाड़ियों को नेशनल कैंप के लिए चुना गया था।
बताया गया कि जूनियर नेशनल कैंप 6 जुलाई से 23 जुलाई तक सिवनी जिले में लगाया गया, जिसमें पूरे मध्यप्रदेश से 32 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। इस कैंप में अर्पित, सुमित और शिवनारायण के उत्कृष्ट प्रदर्शन ने उन्हें मध्यप्रदेश की 20 सदस्यीय टीम में जगह दिलाई। उनके चयन ने यह साबित कर दिया है कि कड़ी मेहनत और लगन से किसी भी लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है।
जिला फुटबॉल संघ के पंकज उसराठे ने बताया कि जूनियर नेशनल फुटबॉल टूर्नामेंट मध्यप्रदेश के बालाघाट जिले में आज 26 जुलाई से 5 अगस्त तक आयोजित किया जाएगा। इस स्पर्धा में अर्पित, सुमित और शिवनारायण से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है।
इस उपलब्धि पर मध्यप्रदेश संघ के सचिव अमित रंजन देव, जिला फुटबॉल संघ अध्यक्ष डॉ. दिलीप शर्मा, फुटबॉल सचिव अनिल सोनी, खेल अधिकारी विकास खराड़कर, सुनील दुबे, राजेश पाठक, भीष्म द्विवेदी, प्रिया नाडकर्णी, दिग्विजय सिंह, अनूप वासल, सत्यनारायण अग्रवाल, सुनील सराफ, चंद्रेश खरे, वेद प्रकाश कुलस्ते, राम कृष्ण सेवाश्रम के स्वामी शारदातमानन्द, मतीन खान, अभिनव जैन, जावेद खान, समीर बाजपेई, बसंत चौधरी, आकाश खत्री, सोना दुबे, अरविंद पटले, केदार ठाकरे, संदीप कुछवाह, त्रिलोक डोंगरे, पवन नंदा, राजीव धुर्वे, अभिषेक यादव, मुजवी हसन, देवेंद्र सरोते, प्रथम चौकसे, कुशल भवेदी, वशु सिधिया सहित नगर के सभी खेल प्रेमियों ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी हैं।
