सीएम डॉ.यादव ने स्वदेशी जागरण कार्यक्रम में भाग लेने के लिए निकाली पदयात्रा

भोपाल:मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज राज्य स्तरीय स्वदेशी जागरण कार्यक्रम में भाग लेने के लिए मुख्यमंत्री निवास से रविंद्र भवन तक पदयात्रा की। इस अवसर पर उन्होंने अपने हाथ में देश का झंडा थामे रखा, जो स्वदेशी और देशभक्ति के संदेश का प्रतीक बना।पदयात्रा के दौरान मुख्यमंत्री ने लोगों से अपील की कि वे स्वदेशी उत्पादों का अधिक से अधिक उपयोग करें और देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने में अपना योगदान दें।

कार्यक्रम स्थल रविंद्र भवन पर पहुंचने पर मुख्यमंत्री ने स्वागत कार्यक्रम में हिस्सा लिया और स्वदेशी जागरण को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न योजनाओं की जानकारी भी साझा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि पं. दीनदयाल उपाध्याय जयंती से लेकर गांधी जयंती तक स्वदेशी जागरण सप्ताह मनाया जाएगा और यह अभियान देशवासियों को आत्मनिर्भर बनने की प्रेरणा देगा।

Next Post

पुलिस टीम पर गोलों चलने वाला नाबालिग बदमाश पकड़ा गया, चोरी की बाइक बरामद

Thu Sep 25 , 2025
नयी दिल्ली, 25 सितंबर (वार्ता) उत्तर पूर्वी दिल्ली के नंद नगरी इलाके में पुलिस की एक टीम पर फायरिंग करने वाले एक नाबालिग अपराधी को नंद नगरी थाना पुलिस ने पकड़ लिया है। पुलिस ने आरोपी के पास से एक देसी पिस्तौल, दो जिंदा कारतूस, एक खाली कारतूस और एक […]

You May Like