
अहमदाबाद। गुजरात के अहमदाबाद एयरपोर्ट से लंदन जा रहे एयर इंडिया के प्लेन क्रैश में मरे करीब सौ लोगों के शव मिल गए है। अधिकांश शव जले हुए हैं,जिन्हें पहचाना नहीं जा सकता। उनकी पहचान के लिए अब डीएनए की विकल्प रहेगा। हालांकि अभी तक हादसे में मृतकों की आधिकारिक सूची नहीं आई है। लेकिन कहा जा रहा है, कि बेटी से मिलने लंदन जा रहे गुजरात के पूर्व सीएम विजय रुपानी का भी इस हादसे में निधन हो गया है। जैसा कि पता है, प्लेन क्रेश दोपहर डेढ़ से दो बजे के बीच हुआ और देखते ही देखते पूरे क्षेत्र में
धुएँ का गुबार फैल गया। यह प्लेन जिस बिल्डिंग के पास क्रेश हुआ वह मेडिकल छात्रावास की थी, जिसमें 15 से अधिक डॉक्टर घायल हुए हैं।
