रंगदारी नहीं देने पर दो युवकों की बेरहमी से पिटाई

जबलपुर: गोहलपुर थाना अंतर्गत गायत्री मंदिर के पास रंगदारी नहीं देने पर कुख्यात बदमाश सूर्या मलिक ने फिर गुंडई दिखाई। दो युवकों की बेरहमी से पिटाई कर दी और धमकाते हुए फरार हो गया। पुलिस ने रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर लिया है।पुलिस के मुताबिक कुमार रजक 22 वर्ष निवासी अधारताल कंचनपुर ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह सोशल मीडिया यूटूब इंस्टाग्राम में वीडियो बनाने का काम करता है।

साथी हितेश उर्फ दीपांशु के साथ मोटर सायकल से घर आ रहा था। दमोहनाका रोड़ में ज्यादा ट्रेफिक होने के कारण चंडालभाटा रोड से जा रहे थे। दोनों गायत्री मंदिर के आगे ज्वेलर्स की दुकान के पास चंडाल भाटा पहॅुचे, तभी स्कूटी से सूर्या मलिक अपने साथी निखिल सेन और आशीष यादव आकर उससे 2 हजार रूपये मांगने लगे, दीपांशु ने रूपये देने से मना किया तो तीनों मुक्कों से मारपीट करने लगे, जिससे उसे कान के पास, हाथ में चोटें आई।

इसके बाद सभी जान से जान से मारने की धमकी देते हुये भाग गये। विदित हो कि सूर्या मलिक पर सात अपराध दर्ज है। जिसने अभी हाल ही में ग्वारीघाट में एक युवक को निर्वस्त्र कर उसकी बेरहमी से पिटाई की थी, इसका वीडियो भी उसने सोशल मीडिया पर वायरल किया था। गैंगस्टर बनने की चाह में सूर्या वारदातों को अंजाम दे रहा है।

Next Post

MP: कल 94,234 विद्यार्थियों को मिलेंगे लैपटॉप

Thu Jul 3 , 2025
भोपाल:मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने आज कहा कि कल 4 जुलाई को हम प्रदेश में 12वीं कक्षा में 75% या उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले 94,234 विद्यार्थियों को लैपटॉप के लिए प्रत्येक विद्यार्थी 25 हजार की प्रोत्साहन राशि देंगे। डॉ यादव ने कहा यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित […]

You May Like