
लक्ष्मीबाई नगर स्टेशन पर हादसा, जेब से मिला रतलाम का टिकट
इंदौर. लक्ष्मीबाई नगर रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार को एक अज्ञात व्यक्ति की ट्रेन से कटकर मौत हो गई. मृतक की उम्र लगभग 40 वर्ष बताई जा रही है. हादसे की सूचना स्टेशन स्टाफ ने जीआरपी पुलिस को दी.
जीआरपी थाने के अनुसार मृतक की जेब से रतलाम से इंदौर का टिकट, रतलाम रेलवे स्टेशन की पार्किंग की पर्ची और एक डायरी मिली है. डायरी में लिखे नंबरों पर संपर्क नहीं हो सका है. फिलहाल मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है. मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और परिजनों की तलाश शुरू कर दी है.
