नयी दिल्ली, 15 अगस्त (वार्ता) देश के 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) मुख्यालय पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शुक्रवार को ध्वजारोहण करने के बाद उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित किया।
इस अवसर पर श्री नड्डा ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा, “आज हम सब लोग 79वां स्वतंत्रता दिवस मना रहे हैं। मैं अपनी और पार्टी के करोड़ों कार्यकर्ताओं की ओर से देशवासियों को बहुत-बहुत शुभकामनाएं देता हूं। हम सब जानते हैं कि यह आजादी हम सबको हमारे लाखों-करोड़ों देशभक्त स्वतंत्रता सेनानियों ने अपना सर्वस्व लुटाकर और बलिदान देकर दिलाई है।
उन्होंने कहा कि आज के दिन सभी स्वतंत्रता सेनानियों और बलिदानियों को याद करना हमारी जिम्मेदारी है और उनके इस त्याग एवं समर्पण के प्रति देश कृतज्ञ भी है।
भाजपा अध्यक्ष ने कहा,“ प्रधानमंत्री मोदी ने आज लाल किले की प्राचीर से कहा कि भारत सिर्फ स्वतंत्र भारत नहीं, बल्कि समृद्ध और विकसित भारत बन रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश पिछले 11 वर्षों में एक मजबूत अर्थव्यवस्था बनने की ओर अग्रसर है।
श्री नड्डा ने कार्यकर्ताओं से कहा “ प्रधानमंत्री मोदी ने आज अपने भाषण में तीन बातों पर अधिक ध्यान दिया है कि हम आत्मनिर्भर भारत बनें और विदेशों पर हमारी निर्भरता समाप्त होनी चाहिए, इसलिए कार्यकर्ताओं से भी मेरा निवेदन है कि आप सब भी अपने जीवन में इस काम को आगे बढ़ाने में योगदान दें। प्रधानमंत्री ने इस बात पर भी जोर दिया है कि स्वदेशी वस्तुओं, स्वदेशी विचारधारा और स्वदेशी व्यवस्था के प्रति हमारा आग्रह होना चाहिए। इसके अलावा जनमानस के लिए तकलीफ का कारण बने कानूनों में एक सरलीकरण लाने की आवश्यकता है।”
इस अवसर पर भाजपा मुख्यालय पर पार्टी के नेता और कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।
