रीवा: नगर निगम रीवा द्वारा शहर के बड़े बकायादारों पर शिकंजा कसने की कार्यवाही तेज कर दी गई है.बार-बार नोटिस देने के बावजूद जिनके द्वारा बकाया राशि जमा नही की जा रही है उनके यहा अब तालाबंदी की तैयारी की गई है. उल्लेखनीय है कि पिछले कई महीने से बकायादारो के यहा तालाबंदी की कार्यवाही चल रही है. शहर के अंदर आधा सैकड़ा से अधिक बड़े बकायादार है जिन्हे लगातार नोटिस दी जा रही है. लेकिन बकाया राशि जमा करने आगे नही आ रहे है.
जिसको लेकर नगर निगम अब सख्त हो गया है. सीधे तालाबंदी की कार्यवाही करेगा. निगम आयुक्त डॉ. सौरभ सोनवणे के निर्देशानुसार निगम के राजस्व विभाग ने बकाया संपत्तिकर का भुगतान नहीं करने वाले बकायादारों की अवरोही क्रम में जोनवार सूची तैयार कर अंतिम नोटिस जारी किए हैं. प्रत्येक जोन के प्रमुख वाणिज्यिक बकायादारों को चिन्हित कर सख्त कार्रवाई की तैयारी की गई है. बकायादारों को बार-बार सूचना देने के बावजूद शुल्क जमा नहीं करने पर अंतिम अवसर प्रदान करते हुए नोटिस थमाया गया है. निर्धारित समय-सीमा में राशि जमा न करने की स्थिति में उनके प्रतिष्ठानों पर तालाबंदी की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.
