रीवा:जिले में हो रही झमाझम बारिश से सडक़ो की हालत खस्ताहाल होने लगी है. अभी बरसात शुरू भी नही हुई कि सडक़ो में गड्डे ही गढ्डे नजर आने लगे है. फिर चाहे शहर की सडक़े हो या ग्रामीण क्षेत्रो की. जबकि अभी पूरी बरसात बाकी है.गौरतलब है कि इस बार मानसून ने समय पर दस्तक दी है. 15 दिन में हुई झमाझम बारिश से सडक़ो की गुणवत्ता की पोल खुल गई है. शहर के अंदर सीवर लाइन का काम जा पर किया गया था वहा कम्पनी ने रेस्टोरेशन का काम किया पर बरसात में पूरी सडक़ धस गई.
लिहाजा लोग कीचड़ से निकलने को विवश है और नगर निगम भी कुछ नही कर रहा है केवल सडक़ को सही करने के निर्देश दिये जा रहे है. जिसका पालन कम्पनी नही कर रही है. शहर के अंदर गांव से बदतर सडक़ है लोग कीचड़ से निकलने को मजबूर है. मंगलवार को हुई रिमझिम बारिश से सडक़े कीचड़ से सराबोर हो गई. जिले में एक जुलाई को 5.6 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई. सर्वाधिक 20.4 मिली मीटर वर्षा हुजूर तहसील में दर्ज की गई.
जिले में एक जून से अब तक 131.9 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है.अब तक तहसील हुजूर में 107.2 मिली मीटर, रायपुर कर्चुलियान में 96.5 मिली मीटर, गुढ़ में 201 मिली मीटर, सिरमौर में 175.8 मिली मीटर, त्योंथर में 50 मिली मीटर, सेमरिया में 155 मिली मीटर, मनगवां में 127 मिली मीटर तथा जवा में 90 मिली मीटर औसत वर्षा दर्ज गयी. अभी वर्षा के तीन माह शेष है.
मऊगंज जिले में अब तक 320.2 मिलीमीटर वर्षा दर्ज
मऊगंज जिले में मानसून का जोर कायम है. जिले में एक जून से अब तक 320.2 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है. जिले में एक जुलाई को 37.4 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई. इस दिन तहसील मऊगंज में 11 मिलीमीटर, हनुमना में 67.3 मिलीमीटर तथा नईगढ़ी में 34 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई. इस संबंध में अधीक्षक भू अभिलेख ने बताया कि एक जून से अब तक तहसील मऊगंज में 191.8 मिलीमीटर, हनुमना में 410.3 मिलीमीटर तथा नईगढ़ी में 358.4 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है. जिले में गत वर्ष इसी अवधि में 63.1 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई थी. जिले की सामान्य औसत वार्षिक वर्षा 1044.6 मिलीमीटर है.
