हड़ताल: जेपी अस्पताल में सफाई ना होने से वार्ड,ओपीडी,पंजीयन काउंटर में गंदगी फैली

भोपाल: शासकीय जेपी अस्पताल में बीते चार महीनों से आउटसोर्स कर्मचारियों को वेतन नहीं मिला है, जिससे तंग आ कर आउटसोर्स कर्मचारियों द्वारा धरना प्रदर्शन और हड़ताल की जा रही है, 1 सप्ताह के अंदर यह तीसरी बार कर्मचारी हड़ताल पर उतरे है, इससे पहले दोनों बार अस्पताल प्रशासन के अधिकारियों द्वारा मिले आश्वासन पर कर्मचारियों ने हड़ताल स्थगित की थी, इसके बावजूद भी कर्मचारियों को वेतन नहीं मिला जिसके परिणाम स्वरुप कर्मचारियों ने पूरी तरह से काम करना बंद कर दिया।

जिससे अस्पताल परिसर में अव्यवस्था और चारों ओर गंदगी फैली हुई है इस हड़ताल के कारण अस्पताल का पीआईसीयू और नवजात और छोटे बच्चों के वार्ड में गर्म पानी और दूध के लिए परिजन को बाहर स्थित चाय की दुकानों पर जाना पड़ रहा है.जिससे काफी परेशानी हो रही है.कर्मचारियों के हड़ताल पर जाने से यह सभी कार्य प्रभावित हो रहे हैं।
इनका कहना है
बीते 4 माह से सैलरी नहीं मिली है। पीएफ भी लंबे समय से जमा नहीं हो रहा है। कई बार इस समस्या को लेकर अस्पताल प्रबंधन से लेकर विभाग के अधिकारियों तक से गुहार लगा चुके हैं। हमारी बात कोई नहीं सुन रहा है। इसलिए सभी कर्मचारी मजबूरन हड़ताल कर रहे हैं। जिससे पूरे परिसर में अव्यवस्थाएं फैल रहीं है।
रोहित, आउटसोर्स कर्मचारी, जेपी अपस्ताल

Next Post

बेटमा के जिला बदर आरोपी को गिरफ्तार कर तकीपुरा उपजेल भेजा

Fri Apr 25 , 2025
इंदौर: बेटमा का जिला बदर किए गए 38 वर्षीय आरोपी राजेश पिता अंतरसिंह सिसौदिया निवासी ग्राम मेठवाड़ा, को प्रतिबंधित क्षेत्र में बिना अनुमति के पाए जाने पर गिरफ्तार कर उपजेल तकीपुरा भेजा गया। आरोपी पर पूर्व में जिला इंदौर सहित अन्य सीमावर्ती जिलों से 6 माह के लिए निष्कासन आदेश […]

You May Like