‘हाउसफुल 5′ के नये गाना ‘कयामत’ का टीजर रिलीज

मुंबई (वार्ता) बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार की आने वाली फिल्म ‘हाउसफुल 5′ के नये गाना ‘कयामत’ का टीजर रिलीज हो गया है।बॉलीवुड फिल्मकार साजिद डियाडवाला की सुपरहिट कॉमेडी फ्रेंचाइजी हाउसफुल की पांचवीं किस्त जल्द ही बड़े पर्दे पर दस्तक देने वाली है।इस फिल्म का गाना लाल परी और दिल ए नादान के बाद अब एक और नया गाना ‘कयामत’ रिलीज होने वाला है।

अक्षय कुमार ने अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर नए गाना ‘कयामत’ का टीजर शेयर किया। टीजर की शुरुआत दमदार और पेपी म्यूजिक के साथ होती है। इसके बाद फिल्म की स्टारकास्ट गाने पर डांस करती हुई दिखाई देती है। टीजर से अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह गाना पार्टी सॉन्ग हो सकता है।सभी हाय कयामत.. कयामत.. तू है कयामत.. पूरी की पूरी कयामत है गाने के बोल पर डांस स्टेप करते दिखते हैं।इस टीजर को शेयर करते हुए अक्षय ने कैप्शन में लिखा, सबसे धमाकेदार पूल पार्टी आपकी तरफ आ रही है!

यह आम क्रूज नहीं बल्कि कयामत से भरा है! कयामत गाना कल रिलीज होगा।तरुण मनसुखानी के निर्देशन में बन रही फिल्म हाउसफुल 5 में अक्षय कुमार के अलावा, रितेश देशमुख, अभिषेक बच्चन, जैकी श्रॉफ, संजय दत्त ,नाना पाटेकर चंकी पांडे, जॉनी लीवर, सौंदर्या शर्मा, चित्रांगदा सिंह, जैकलीन फर्नांडिस, सोनम बाजवा, नरगिस फाखरी, फरदीन खान, श्रेयस तलपड़े, डीनो मोरिया, निकितिन धीर और रंजीत लीड रोल में नजर आएंगे। यह फिल्म 06 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Next Post

कृति सेनन ने बॉलीवुड में 11 साल पूरे किये

Sat May 24 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email मुंबई (वार्ता) जानीमानी अभिनेत्री कृति सेनन ने बॉलीवुड में अपने 11 साल पूरे कर लिये हैं।कृति सैनन ने वर्ष 2014 में प्रदर्शित फिल्म हीरोपंती से बॉलीवुड में अपने करियर की शुरूआत की थी। फिल्म हीरोपंती 23 मई […]

You May Like