
इटारसी।नर्मदापुरम के एडीएम डी.के. सिंह के नेतृत्व में विशेष निरीक्षण दल ने इटारसी स्थित मुस्कान बालिका गृह का दौरा किया। दल में महिला बाल विकास अधिकारी ललित कुमार डेहरिया, बाल संरक्षण अधिकारी आशु पटेल, बाल कल्याण समिति सदस्य एवं समाजसेवी शामिल रहे। बच्चियों की शिक्षा, स्वास्थ्य, सुरक्षा और पुनर्वास व्यवस्थाओं की जानकारी ली गई। एडीएम ने परिसर में वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण की सराहना की। संस्था संचालक ने बताया कि 33 बच्चियाँ निवासरत हैं एवं 45 का पुनर्वास हुआ है। दल ने शिशु गृह व जीवोदय संस्था का भी निरीक्षण कर सुझाव दिए।
