पीएम मोदी के धार दौरे की तैयारियों को लेकर संभागायुक्त की बैठक

इंदौर: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 17 सितंबर को प्रस्तावित धार जिले के दौरे को लेकर संभागायुक्त डॉ. सुदामा खाड़े ने आज वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक ली. बैठक में संभाग के सभी कलेक्टर और जिला पंचायत सीईओ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े.बैठक में सुरक्षा, यातायात, पार्किंग, भोजन और पेयजल जैसी बुनियादी सुविधाओं की सुदृढ़ व्यवस्था के निर्देश दिए गए.

डॉ. खाड़े ने कहा कि प्रधानमंत्री का जन्मदिन प्रदेशवासियों के लिए सौगात है और इस अवसर पर कार्यक्रम की व्यवस्थाएं बेहतरीन होनी चाहिए. उन्होंने अधिकारियों से कहा कि ऐसा ट्रैफिक प्लान तैयार करें जिससे नागरिकों को परेशानी न हो और वाहनों की पार्किंग के लिए पर्याप्त स्थान सुनिश्चित किया जाए.

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि अधीनस्थों के साथ लगातार बैठकें करें, कार्यों की मॉनीटरिंग करें और कार्यक्रम से पहले पूर्वाभ्यास अवश्य कर लें. इसके साथ ही सभी संबंधित विभागों को समन्वय के साथ कार्य करने के निर्देश दिए. बैठक में कलेक्टर शिवम वर्मा, जिला पंचायत सीईओ सिद्धार्थ जैन, मुख्य वन संरक्षक सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे.

Next Post

गल्ला मंडी में नए सोयाबीन का श्रीगणेश

Sat Sep 13 , 2025
सीहोर। जिले की सीहोर और आष्टा कृषि उपज मंडी में शुक्रवार से नई सोयाबीन की आवक शुरू हो गई. पहली आवक में ही सोयाबीन को 4551 रुपए प्रति क्विंटल के अच्छे दाम मिले. सीहोर मंडी में पीयूष ट्रेडिंग कंपनी ने यह खरीदी की. इस साल जिले में मानसून की अनियमितता […]

You May Like