
जबलपुर। डॉक्टर केवल एक पेशा नहीं, बल्कि इंसानियत की सबसे बड़ी सेवा है, डॉक्टर्स हर हाल में चाहते हैं कि उनका मरीज जल्द स्वस्थ हो, कितनों को मौत के मुंह से वापस ले आते हैं, इसीलिए धरती के भगवान कहलाते हैं। आज देशभर में नेशनल डॉक्टर्स डे मनाया जा रहा है। इस बीच जबलपुर से दुखद खबर सामने आई ।
डॉक्टर्स डे के दिन जबलपुर के वरिष्ठ रेडियोलॉजिस्ट डॉक्टर गोपाल पोल की मौत हो गई।चिकित्सा जगत में शोक की लहर है।
वरिष्ठ डॉक्टर जामदार ने नवभारत को बताया कि डॉक्टर गोपाल पाल जामदार हॉस्पिटल में सेवाएं दे रहे थे। जिन्हें डेंगू था कल 11:00 बजे सुबह जब वह घर पर थे तभी अचानक उनकी तबीयत खराब हुई, तेज बुखार आया, घबराहट होने के बाद उन्हें अस्पताल लाया गया। डेंगू के लक्षण की पुष्टि हुई। इस बीच अटैक आने के बाद उनकी मौत हो गई।
