युवक पर कट्टे से हमला

जबलपुर: गोहलपुर थाना अंतर्गत मिलौनीगंज में उधारी के पैसे को लेकर बदमाश ने युवक पर कट्टे से हमला कर दिया। पुलिस के मुताबिक मोहम्मद रिजवान अंसारी 26 वर्ष निवासी मिलौनीगंज ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह ड्रायवरी करता है, उसके पापा रियाजुद्दीन अंसारी ने अजय उर्फ अज्जू सोनकर निवासी घोडा नक्कास हनुमानताल से कुछ पैसे उधार लिये थे।

बीती रात्रि 1:15 बजे वह यूनानी दवा खाना के पास पुराना पुल पर खड़ा था तभी अज्जू उर्फ अजय सोनकर वहाँ पर आकर उसके विवाद करने लगा और उधारी का पैसे मांगने लगा और कमर में खोसा हुआ कट्टा निकालकर कट्टे की बट से उसके सिर मे एवं बाये गाल में मारकर चोट पहुंचा दी, हाथ घूसो से भी मारपीट कर अज्जू सोनकर जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गया।

Next Post

बीमारी से ग्रस्त वृद्ध ने लगाई फांसी

Tue Jul 1 , 2025
जबलपुर: मझगवां थाना अंतर्गत सिंघुली में बीमारी से ग्रस्त वृद्ध ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस के मुताबिक हरभजन कुम्हार 31 वर्ष निवासी ग्राम सिंघुली मोड़ धान मिल के पास मझगवां ने सूचना दी कि उसके पिता मोहनलाल 68 वर्ष को लगभग 2 माह पहले से तबियत खराब होने […]

You May Like