जबलपुर:अधारताल थाना अंतर्गत धनी की कुटिया में रहने वाली नवविवाहिता पत्नी ने पति की प्रताडऩा से तंग आकर जहर का सेवन कर लिया। जिसे गंभीर अवस्था में उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। जांच में यह बात सामने आई कि पति शादी के बाद से प्रताडि़त करते हुए दहेज में पांच लाख रूपए की मांग कर मारपीट करता था। पुलिस ने पीडि़ता के बयान दर्ज करने के बाद एफआईआर दर्ज कर ली है।
पुलिस के मुताबिक श्रीमती अलीना खान 25 वर्ष निवासी उदयपुरा जिला रायसेन ने बताया कि उसकी शादी 7 अप्रैल 25 को साबिर मंसूरी के साथ मुस्लिम रीति रिवाज से हुयी थी शादी के लगभग 15 दिन तक सब ठीक रहा उसके पति साबिर रेल्वे में काम करते हैं, पति की जबलपुर पोस्टिंग है, वह अपने पति के साथ जबलपुर रहने आयी थी, पति उससे अपने मायके से 4, 5 लाख रूपये लाने की कहने लगे, उसने मना किया तो झगडा कर मारपीट करने लगे। वह परेशान होकर मायके चली गयी थी, पति साबिर ने उसे फोन कर उसे तलाक देने की कहने लगे फिर कुछ दिन पति के परिवार द्वारा समझाने पर साबिर उसे साथ में ले जाने के लिये तैयार हुआ।
लगभग 8, 10 दिन पहले वह पति के साथ जबलपुर आयी, दोनों धनी की कुटिया में किराये के मकान में रहते थे, पति साबिर मारपीट कर उससे पैसे मांगने दबाव बनाने लगा, उसने अपने मायके में फोन से बताया। 27 जून की रात साबिर उसे पैसे मांगने के लिये दबाव बना रहा था उसने पैसे मांगने से मना किया तो उसे घर से निकालने की धमकी दिया जिसके कारण परेशान होकर उसने घर में रखी चूहा मारने की दवा खा ली थी। तबियत खराब होने पर ससुर रशीद मंसूरी ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया है।
