किशोरी को किडनैप कर ले गया नोएडा, गर्भवती हुई तो वापिस लेकर लौटा

जबलपुर: खितौला निवासी एक किशोरी को किडनैप कर शातिर युवक दिल्ली नोएडा ले गया जहां उसके साथ दुष्कर्म करता रहा, जब बालिका गर्भवती हुई तो वह उसे लेकर वापिस जबलपुर आया। इसके बाद किशोरी को मेडिकल में भर्ती कराया गया जहां उसने नवजात शिशु को जन्म दिया। पुलिस ने रिपोर्ट पर अपहरण, पॉस्को एक्ट, दुष्कर्म समेत अन्य धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।

पुलिस के मुताबिक खितौला थाना क्षेत्र में रहने वाली 16 वर्षीय बालिका मजदूरी के दौरान दमोह में रहने वाले बब्लू अहिरवार 22 वर्ष के सपंर्क में दो साल पहले आई थी। जिसके बाद दोनों के बीच बतचीत होने लगी थी। इस बीच बब्लू ने किशोरी को प्रेम जाल में फंसा लिया था और शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करता रहा। 26 दिसम्बर 2024 आरेापी उसे बहला-फुसलाकर नोएडा ले गया जहां वह शादी का झांसा देकर किशोरी के साथ शारीरिक संबंध बनाता रहा।

वहीं बच्ची के गायब होने पर पहले तो परिजनों ने अपने स्तर पर पतासाजी की लेकिन जब उसका कोई सुराग नहीं लगा तो उन्होंने अज्ञात के खिलाफ अपहरण का मामला थाने में दर्ज कराया था। इस बीच किशोरी गर्भवती हो गई जिसके बाद वह उसे लेकर खितौला आ गया, प्रसव पीडा होने पर उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उसे मेडिकल रेफर कर दिया गया। 17 जून को किशोरी को मेडिकल में भर्ती किया गया जहां उसने नवजात शिशु को जन्म दिया। मामले की सूचना मेडिकल कॉलेज ने पुलिस को दी, जिसके बाद पीडि़ता के बयान लिए गए और मामले में धाराएं बढ़ाई गई। पुलिस अब आरोपी की तलाश कर रही है।

Next Post

ऑनलाइन मंगवाए चाकू, पुलिस ने युवक को दबोचा

Sat Jun 28 , 2025
जबलपुर: रांझी पुलिस ने ऑनलाइन चाकुओं को मंगवाने वाले बदमाश को दबोच लिया।पुलिस ने बताया कि दर्शन तिराहा के पास वारदात करने की फिराक में घूम रहे जतिन नाहर पिता राजकुमार नाहर 19 वर्ष निवासी को मस्ताना चौक रांझी को पकड़ा गया जिसके कब्जे से दो चाइना बटनदार चाकू जब्त […]

You May Like