सीधी। जिले के भुईमाड़ थाना अंतर्गत ग्राम करैल में सोमवार को घटित जघन्य हत्या कांड में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है। घरेलू विवाद से उपजे इस सनसनीखेज मामले ने पूरे गांव को दहला दिया। मृतक रूमलाल अगरिया पिता ठाकुर दीन अगरिया उम्र लगभग 50 वर्ष की अपने परिवार के बीच सब्जी-पौधों को लेकर कहासुनी हुई थी। विवाद इतना बढ़ा कि रूमलाल ने अपनी दूसरी पत्नी फूलमती अगरिया से मारपीट कर दी। इसी दौरान फूलमती का बेटा गोरेलाल अगरिया 25 वर्ष आगबबूला हो उठा और उसने अपने पिता पर फावड़े से प्राणघातक हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल रूमलाल को परिजन तत्काल भुईमाड़ अस्पताल ले गए, जहां हालत नाजुक होने पर उन्हें रेफर किया गया। लेकिन रास्ते में ही चमारीडोल के पास रूमलाल ने दम तोड़ दिया। घटना की सूचना पर मृतक की सौतेली बेटी रेशमी अगरिया 17 वर्ष ने अपनी मामी गीता देवी अगरिया के साथ थाना भुईमाड़ में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर विवेचना शुरू की और त्वरित दबिश देकर आरोपी गोरेलाल अगरिया पिता फूलचन्द्र अगरिया को गिरफ्तार कर लिया। जिसके बाद न्यायालय पेश किया गया जहां से न्यायालय द्वारा जेल भेज दिया गया।गांव में इस घटना से मातम पसरा है और लोग यह कहते नहीं थक रहे कि घरेलू झगड़े ने पूरे परिवार को बर्बाद कर दिया।
पुलिस की सराहनीय कार्रवाई-
इस प्रकरण में थाना प्रभारी उपनिरीक्षक डी.डी. सिंह के नेतृत्व में की गई त्वरित कार्रवाई सराहनीय रही। गिरफ्तारी में सउनि गोपाल सिंह, प्रआर राजीव यादव, आरक्षक शिवराम वैस, संजीव अग्निहोत्री, विक्की कुमार सिंह, अमरबहादुर पटेल तथा चालक प्रधान आरक्षक होतीलाल पटेल का विशेष योगदान रहा।
