
नर्मदापुरम। अखंड मंडलेश्वर धाम के भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा शुक्रवार को गाजे बाजे के साथ निकली। यात्रा में कभी रिमझिम फुहार हुई तो कभी धूप भी खिली। धूप की गर्मी और बारिश की बूंदें भी रथ यात्रा का उत्साह कम नहीं कर सकीं। सुबह 10 बजे रथ यात्रा डोंगरवाड़ा से प्रारंभ हुई तो शाम को पांच बजे गुंडीचा भवन स्वयंवरम गार्डन पहुंची। इस बीच भक्त जमकर नाचे। रथ यात्रा में महिला पुरुष, बच्चे बुजुर्ग सभी शामिल रहे।
फूलों की बारिश, भंडारे
रथ यात्रा का श्रद्धालुओं ने पूरे उत्साह और उमंग से स्वागत किया और दलों ने भगवान की पूजन अर्चन की और रथ यात्रा में शामिल भक्तों के ऊपर पुष्प वर्षा की विभिन्न संस्थाओं और नगर वासियों ने जगह-जगह भंडारे का भी आयोजन किया जिसमें श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।
पहले भक्तों ने भगवान को रथ में विराजमान किया। इस दौरान ठाकुर राजा आशुतोष शर्मा ने सोने की झाड़ू लगाकर प्रभु का मार्ग साफ किया। इस अवसर पर मंदिर के अर्चक बाबाजी प्रसाद दास, समिति के अजय रथ, विश्वजीत राय उपस्थित थे। पूजन की विधि ओडिशा के आचार्य रश्मि रंजन ने सम्पन्न कराई।
मुस्लिम समुदाय ने प्रस्तुत की एकता की मिसाल
स्थानीय मुस्लिम समुदाय में ने भी भगवान की पूजन अर्चन कर भक्तों की अगवानी की और उन पर पुष्प वर्षा की साथ ही भंडारे का भी आयोजन कर सांप्रदायिक सुधार की विशाल प्रस्तुत की।
