
टीकमगढ़। शहर के महेंद्र सागर तालाब के पास शुक्रवार को एक युवक के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। कुछ लोगों ने इसका वीडियो भी बनाया है जिसमें मछली ठेकेदार लक्ष्मण रैकवार अपने साथियों के साथ एक युवक को लात-घूंसों और डंडों से पीटते दिख रहे हैं। हालाकि पुलिस में इस मामले की खबर लिखे जाने तक किसी ने इस मामले की शिकायत दर्ज नही कराई है।
कोतवाली थाना प्रभारी उपेंद्र छारी के अनुसार अभी तक कोई शिकायत दर्ज नहीं हुई है। पुलिस वीडियो के आधार पर पीड़ित की तलाश कर रही है। लक्ष्मण रैकवार ने बताया कि महेंद्र सागर तालाब का ठेका उनके पास है। वह तालाब की ओर टहलने निकले थे। तालाब में मछलियों के बीज डाले गए हैं। इसी दौरान युवक तालाब से मछलियां पकड़ता दिखा। उसे रोका तो बात बढ़ गई। युवक ने गाली-गलौज शुरू कर दी। इसके बाद दोनों पक्षों में मारपीट हुई। इस दौरान मौके पर मौजूद किसी व्यक्ति ने मारपीट का वीडियो बनाकर बायरल कर दिया है।
