‘ईरान ने रश्त में ड्रोन को मार गिराया’

तेहरान, 25 जून (वार्ता) ईरान के वायु रक्षा बलों ने मंगलवार देर रात उत्तरी शहर रश्त में कई माइक्रो एरियल व्हीकल्स (एमएवी) का पता लगाया और उन्हें मार गिराया।

अर्ध-सरकारी समाचार एजेंसी ‘मेहर’ ने अपनी रिपोर्ट में यह जानकारी दी।

गिलान प्रांत के सुरक्षा और कानून प्रवर्तन के डिप्टी-गवर्नर अली बाघेरी के अनुसार रश्त पर एमएवी द्वारा हमला किया गया था। उन्होंने यह स्पष्ट नहीं किया कि मानवरहित विमान इजरायल का था या नहीं।

गौरतलब है कि 13 जून को इजरायल ने ईरान के विभिन्न क्षेत्रों पर बड़े हवाई हमले किए। जिनमें परमाणु और सैन्य स्थल शामिल हैं। हमले में कई वरिष्ठ कमांडर, परमाणु वैज्ञानिक और नागरिक मारे गए। ईरान ने जवाबी कार्रवाई करते हुए इजरायल पर मिसाइल और ड्रोन हमलों की बौछार कर दी, जिसमें इजरायल के कई लोग हताहत हुए और भारी क्षति पहुंची। दोनों देशों के बीच मंगलवार को युद्ध विराम घोषित किया गया था।

 

Next Post

शी जिनपिंग ब्राजील में ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में नहीं होंगे शामिल

Wed Jun 25 , 2025
बीजिंग, 25 जून (वार्ता) चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ब्राजील में आगामी छह-सात जुलाई को होने वाले 17वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग नहीं लेंगे। साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट अखबार ने बुधवार को सूत्रों के हवाले से यह रिपोर्ट दी। रिपोर्ट में कहा गया है कि चीनी प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व […]

You May Like