प्रो. गुर्जर अफ्रीका में शोध पत्र प्रस्तुति करेंगे 

रतलाम। शासकीय कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय रतलाम के प्रो. सौरभ गुर्जर को मोरक्को (अफ्रीका) में जुलाई में आयोजित चौथी अंतरराष्ट्रीय आईएसए वल्र्ड फोरम ऑफ सोशियोलॉजी में वक्ता एवं शोध पत्र प्रस्तुतीकरण हेतु आमंत्रित हैं। प्रो. गुर्जर के दो शोधपत्रों का चयन इस फोरम हेतु हुआ है, जिसमें वे जनजातीय समुदाय व मानव अधिकार तथा जनजातीय क्षेत्र में पर्यटन एवं उसके प्रभावों पर अपनी बात रखेंगे । इसके साथ ही वे मिस्र(इजिप्ट) के काहिरा विश्वविद्यालय में भी छात्रों से चर्चा करेंगे । प्रो. गुर्जर की इस उपलब्धि पर प्राचार्य डॉ.मंगलेश्वरी जोशी सहित समस्त प्राध्यापकों,स्टाफ सदस्यों तथा छात्राओं ने हर्ष व्यक्त किया है । प्रो.सौरभगुर्जर वर्तमान में कन्या महाविद्यालय रतलाम में सहायक प्राध्यापक एवं विभागाध्यक्ष समाजशास्त्र विभाग के रूप में पदस्थ हैं ।

Next Post

रीवा स्कूल शिक्षा विभाग में पहली बार जेडी की कुर्सी पर एडीएम बैठी

Tue Jun 24 , 2025
रीवा। शिक्षा विभाग में इस समय सब कुछ ठीक ठाक नही चल रहा है. कही फर्जी अनुकम्पा नियुक्ति के मामले में डीईओ निलंबित हो रहे है तो कही जेडी की कुर्सी पर एडीएम को बैठा दिया गया है. यह कहना गलत नही होगा कि शिक्षा विभाग में सब कुछ सही […]

You May Like