
इंदौर. राजस्व प्रकरणों के शीघ्र और पारदर्शी निराकरण के लिए कलेक्टर आशीष सिंह की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक हुई। उन्होंने सभी अधिकारियों को गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध कार्य के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि यह अभियान केवल प्रशासनिक प्रक्रिया नहीं, बल्कि जनसेवा का माध्यम है। उन्होंने अधिकारियों को न्यायालयों में नियमित उपस्थिति सुनिश्चित करने व जिले में 31 मई 2025 तक की अवधि के सभी लंबित राजस्व प्रकरणों का 15 जुलाई 2025 तक समाधान करने के निर्देश दिए। लापरवाही पर विभागीय कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई। बैठक में अपर कलेक्टर सहित सभी राजस्व अधिकारी उपस्थित रहे।
