ग्वालियर के जिम ट्रेनर की दुबई में हुई मौत, मृतक की मां ने पीएम मोदी से लगाई गुहार

ग्वालियर। एक जिम ट्रेनर की दुबई में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी है। मृतक दुबई नौकरी की तलाश में गया था। परिजन दिल्ली एम्बेसी पहुंचे। मृतक सूरज शर्मा के शव को भारत लाने के लिये कार्यवाही की जा रही मृतक की मां ने पीएम नरेन्द्र मोदी से बेटे के शव को भारत लाने और उसके साथ दुबई में हुई घटना की जांच की माग की है।

ग्वालियर के गोला का मंदिर थाना क्षेत्र स्थित सैनिक कॉलोनी में रहने वाले 32 वर्षीय जिम ट्रेनर सूरज शर्मा की 26 मई को दुबई में संदिग्ध हालात में मौत हो गई। सूरज 18 मई को दिल्ली गया था और वहां से 23 मई को दुबई पहुंचा था। उनकी मौत की जानकारी 16 जून को दुबई में रहने वाले एक सोशल वर्कर ने ग्वालियर साइबर सेल को ईमेल के जरिए दी। मेल में सूरज का पासपोर्ट और फोटो अटैच किया गया था। प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक, सूरज की मौत एक सड़क दुर्घटना में हुई बताई जा रही है।

परिजनों का कहना है कि घटना की जानकारी पुलिस ने 17 जून को उनके घर पहुंचकर दी। इसके बाद सूरज की पत्नी चेतना और पिता कृष्ण शर्मा दिल्ली स्थित एम्बेसी पहुंचे, जहां उन्होंने शव को भारत लाने के लिए अधिकारियों से बात की परंतु परिजनों का आरोप है कि एम्बेसी में उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई। आखिरकार, दोनों ने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से मदद की गुहार लगाते हुए उनके निवास पर मुलाकात की है, ताकि सूरज का शव जल्द भारत लाया जा सके।

Next Post

लोन के नाम पर धोखाधड़ी,दो आरोपी गिरफ्तार

Fri Jun 20 , 2025
मंडला। ग्रामीण क्षेत्रों में माइक्रो फाइनेंस लोन के नाम पर महिलाओं से करोड़ों की ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए बिछिया पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस अधीक्षक मंडला को प्राप्त शिकायत के आधार पर थाना बिछिया में मामला पंजीबद्ध किया गया और दो आरोपियों को गिरफ्तार […]

You May Like