सतना, 08 फरवरी (वार्ता) मध्यप्रदेश के सतना जिले के बिरसिंहपुर से श्रद्धालुओं को लेकर प्रयागराज जा रही एक निजी यात्री बस के आज शाम अनियंत्रित होकर पलट गई, जिससे दस लोग घायल हो गए।
पुलिस सूत्रों के अनुसार प्रयागराज जा रही एक निजी बस जिले के सभापुर थाना क्षेत्र के ऊंचाहार गांव के पास अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे मे कुंभ स्नान के लिये जा रहे दस लोग घायल हुए हैं। सभी घायलाें को निकट के शासकीय अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है।
