रेहटी. राज्यपाल मंगू भाई पटेल ने धरती आबा अभियान के तहत जिले के ग्राम झोलियापुर में आयोजित राज्य स्तरीय शिविर में कहा कि केंद्र सरकार द्वारा भगवान बिरसा मुंडा की 150 वीं जयंती पर शुरू किया गया. जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान जनजातीय सशक्तिकरण और समावेशी विकास की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम है.
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार का धरती आबा जनभागीदारी अभियान व्यापक स्तर पर देशव्यापी लाभ संतृप्ति अभियान है. वर्ष 2011 में मप्र में जनजातीय आबादी लगभग 1 करोड़ 54 लाख थी जो वर्तमान में लगभग 1 करोड़ 90 लाख हो गई है. अभियान के तहत प्रदेश के 51 जिलों के 11 हजार 377 ग्रामों को शामिल किया गया है. जिनके 18 लाख 58 हजार 795 जनजातीय परिवारों के नागरिकों को इस राष्ट्रव्यापी अभियान के तहत विभिन्न योजनाओं एवं सेवाओं से लाभान्वित किया जाएगा. उन्होंने इस राज्य स्तरीय शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनियों का अवलोकन भी किया. इस अवसर पर राज्यपाल मंगूभाई पटेल तथा विधायक रमाकांत भार्गव ने धरती आबा अभियान के प्रचार-प्रसार के लिए प्रचार रथ को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
