अनाज चोरी करने वाले तीन गिरफ्तार

भैरूंदा. पुलिस ने कृषि उपज मंडी से अनाज चुराने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी किया गल्ला व अन्य सामान बरामद किए हैं.

जानकारी के अनुसार नगर की कृषि उपज मण्डी से अनाज चोरी के मामले में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी.पुलिस ने नगर में लगे सीसीटीव्ही कैमरे के माध्यम से अज्ञात आरोपीगणो की पहचान करना शुरू कर दिया. पुलिस ने मुखबिर की पर नीलकंठ रोड़ से आरोपियों को गिरफ्तार किया. पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम राहुल उर्फ लड्डू बनवारी, पवन मीणा, विनोद बनवारी निवासी लाड़कुई का होना बताया. आरोपी कृषि उपज मण्डी में दिन में दुकानों की रैकी करते थे. रात को बाइक में मण्डी के पीछे से दुकानों में जाते और अनाज की चोरी करते थे. पुलिस द्वारा आरोपियों से घटना में उपयोग बाइक व 11 क्विंटल चना, 7 क्विंटल मूंग अनाज बरामद किए. एक अन्य आरोपी फरार बताया जाता है.

 

Next Post

सीहोर में 221 पुलिस कर्मियों का ट्रांसफर

Wed Jun 18 , 2025
सीहोर/बुधनी. प्रदेश में इन दिनों तबादलों का दौर चल रहा है. एक तरफ सरकारी विभागों में ट्रांसफर जारी है. तो दूसरी तरफ पुलिस विभाग में भी लगातार तबादले हो रहे हैं. बीती रात पुलिस मु यालय के द्वारा एक बड़ी कार्रवाई की गई जिन पुलिसकर्मियों को एक ही थाने में […]

You May Like