सीहोर/बुधनी. प्रदेश में इन दिनों तबादलों का दौर चल रहा है. एक तरफ सरकारी विभागों में ट्रांसफर जारी है. तो दूसरी तरफ पुलिस विभाग में भी लगातार तबादले हो रहे हैं. बीती रात पुलिस मु यालय के द्वारा एक बड़ी कार्रवाई की गई जिन पुलिसकर्मियों को एक ही थाने में 4 से 5 साल और एक ही अनुविभाग में 10 साल हो चुके थे, उन्हें बदला गया है. जिले में 200 से अधिक पुलिसकर्मियों की तबादला सूची जारी की गई है.यह सभी पुलिसकर्मी एक ही थाने में लंबे समय से पोस्टेड थे जिसके बाद सरकार ने इनका ट्रांसफर करने का फैसला लिया. जिले में भी करीब 221 पुलिस कर्मियों को इधर उधर किया गया है. जिसमें 22 उपनिरीक्षक, सहायक उप निरीक्षक एवं 199 प्रधान आरक्षक एवं आरक्षक का तबादला जिले के अन्य थाना क्षेत्रों में किया गया है. जिन पुलिस कर्मियों का ट्रांसफर हुआ है उन्हें जल्द से जल्द ज्वाइन करने का आदेश दिया गया है. सूत्रों के मुताबिक बताया जा रहा है कि लंबे समय से पुलिसकर्मी एक ही थाने में जमा थे, जिससे कई बार शिकायतें भी आई हैं, ऐसे में पुलिस विभाग ने बड़ा फैसला लेते हुए ट्रांसफर की लिस्ट जारी की है. कुछ पुलिसकर्मी ऐसे भी है जो पहले भी इन थानों में काम कर चुके हैं, ऐसे में उनकी एक बार फिर अपने पुराने थानों में वापसी हुई है, पुलिस विभाग ने भोपाल संभाग में हुए ट्रांसफर में अनुभव का भी ध्यान रखा है.
सीहोर में 221 पुलिस कर्मियों का ट्रांसफर
