
जबलपुर। चलाने ली मोटर सायकिल लेकर अमानत में ख्यानत कर खुर्दबुर्द करने वाले के खिलाफ रांझी पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया। पुलिस ने बताया कि गोलू यादव 41 वर्ष निवासी जेपी मेमोरियल के पास रांझी ने रिपोट दर्ज करायी कि मडई कलारी के पास रहने वाला सुधीर उससे चलाने के लिये उसकी मोटर सायकिल क्रमाक एमपी 20 एनएल 2996 लेकर गया था, जो वापस नहीं दिया।
