‘बड़े अच्छे लगते हैं’ के नए सीज़न के लिए रोमांचित हैं रवि दुबे-सरगुन मेहता

मुंबई, (वार्ता) टीवी के जानेमाने कलाकार रवि दुबे और सरगुन मेहता ‘बड़े अच्छे लगते हैं’ के नए सीज़न के लिए रोमांचित हैं।

सोनी एंटरटेनमेंट टेलिविजन के पसंदीदा शो ‘बड़े अच्छे लगते हैं’ के नए सीज़न का प्रोमो सामने आ चुका है, जिसमें दर्शकों को एक नई ऑनस्क्रीन जोड़ी, ऋषभ और भाग्यश्री से मिलवाया गया है। यह जोड़ी पहले ही लोगों के दिल जीत रही है। नए सीज़न को लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह है, क्योंकि ये शो एक बार फिर टीवी पर रोमांस की वापसी करने जा रहा है। इसी बीच, टेलीविज़न के पावर कपल रवि दुबे और सरगुन मेहता, जो ऑनस्क्रीन और ऑफस्क्रीन अपनी केमिस्ट्री के लिए जाने जाते हैं, ‘बड़े अच्छे लगते हैं’ के नए सीज़न को लेकर अपनी दिल छू लेने वाले रिएक्शन की वजह से सुर्खियों में हैं।

रवि दुबे और सरगुन मेहता ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शो और इसकी नई रोमांटिक जोड़ी को लेकर अपना एक्साइटमेंट शेयर किया। उनका ये पोस्ट उतना ही प्यारा है, जितनी इनकी रियल लाइफ लव स्टोरी।

रवि और सरगुन की ये दिल से की गई बातचीत फैंस को खूब पसंद आई और ‘बड़े अच्छे लगते हैं’ के नए सीज़न को लेकर लोगों में एक्साइटमेंट और बढ़ गई। जब टीवी पर फिर से सच्चा प्यार और रोमांस लौट रहा है, और रवि-सरगुन जैसे प्यारे कपल्स उसका खुलकर स्वागत कर रहे हैं, तो लोगों के पास इसे देखने की और भी जबरदस्त वजह बन गई है।

बड़े अच्छे लगते हैं के नये सीज़न की शुरुआत 16 जून से होने जा रही है। यह शो हर सोमवार से शुक्रवार, रात 8:30 बजे सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविज़न और सोनी लिव पर दिखाया जाएगा।

Next Post

प्रभास की ‘द राजा साब’ के लिए बना 41,256 स्क्वायर फीट का हवेली सेट

Mon Jun 16 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email मुंबई, (वार्ता) दक्षिण भारतीय फिल्मों के मेगास्टार प्रभास की आने वाली फिल्म ‘द राजा साब’ के लिए 41,256 स्क्वायर फीट का हवेली सेट बनाया गया है। रिबेल स्टार प्रभास की आने वाली फिल्म द राजा साब का […]

You May Like