शकर तालाब क्षेत्र में 114 घरों पर चला बुलडोजर 

खंडवा। शकर तालाब क्षेत्र में नगर निगम एवं जिला प्रशासन की संयुक्त कार्रवाई में वर्षों पुराने अतिक्रमण को सख्ती से हटाया गया। गुरुवार सुबह 6 बजे शुरू हुई इस कार्रवाई में 15 जेसीबी, 2 पोकलेन मशीन, ट्रक, फायर ब्रिगेड, एंबुलेंस और भारी पुलिस बल तैनात रहा। कुल 137 पक्के निर्माणों में से 26 को न्यायालय से स्थगन आदेश प्राप्त था, जिन्हें चिह्नित कर छोड़ा गया, जबकि शेष 114 निर्माण हटाए गए। अधिकारियों ने बताया कि तालाब के मूल स्वरूप को बहाल कर जल संरक्षण केंद्र के रूप में विकसित किया जाएगा। प्रभावितों को पुनर्वास हेतु 1 बीएचके फ्लैट का विकल्प दिया गया है। मलबा ट्रेंचिंग ग्राउंड ले जाया गया। कार्रवाई से पूर्व बार-बार नोटिस व समझाइश दी गई थी, अंतिम चेतावनी के बाद भी खाली न करने पर सख्ती दिखाई गई। कार्रवाई में निगम आयुक्त, एसडीएम, तहसीलदार सहित वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

Next Post

लाल तुवर की चोरी की और फोटो भी सोशल मीडिया पर डाली 

Thu Jun 12 , 2025
बागली। बागली के समीप राजा अजमेरा के खेत पर दाल बनाने के लिए काटा फोड मंडी में से व्यापारी गुड्डू राठौर के माध्यम से बागली वाले अर्जुन अजमेरा की गाड़ी में 10 क्विंटल लाल तुवर लाकर विगत 40 दिन पूर्व 50-50 किलो के कट्टे की भरती में रखी थी ।गुरुवार […]

You May Like