जबलपुर: बरेला थाना अंतर्गत गौर चौकी स्थित सालीवाडा में आज सुबह एक तेज रफ्तार 10 चक्का ट्रक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराने के बाद पलट गया। गनीमत रही कि हादसा उस वक्त हुआ जब सड़क पर भीड़ नहीं थी वरना बड़ा हादसा होने से इन्कार नहीं किया जा सकता था।
पुलिस के मुताबिक हादसा सुबह 6:00 के आसपास हुआ है। ट्रक क्रमांक यूपी 93 बीटी 4857 में सरिया लदा हुआ था सूचना पर जब पुलिस पहुंची तो मौके पर ड्राइवर नहीं मिला। अब तक हादसे में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है।
