भोपाल: राजधानी के ईटखेड़ी इलाके में 33 वर्षीय महिला ने अपने घर की छत से छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतका की पहचान रानी सिकरवार के रूप में हुई है, जिन्होंने तीन साल पहले प्रेम विवाह किया था, लेकिन कुछ समय बाद ही वह अपने पति से अलग हो गई थीं। इस अलगाव के कारण वह कथित तौर पर डिप्रेशन में थीं। यह घटना बुधवार रात को हुई और गुरुवार सुबह इलाज के दौरान अस्पताल में रानी ने अंतिम सांस ली.
ईटखेड़ी थाना प्रभारी दुर्जन सिंह ने बताया कि पुलिस को बुधवार रात करीब 2 बजे रानी के छत से गिरने की सूचना मिली थी। तत्काल मौके पर पहुंची पुलिस ने उन्हें इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
प्रारंभिक जांच में पता चला है कि रानी अपने पति रवि गौर से अलग होने के बाद अपने मायके में रह रही थीं। मायके में रहने के दौरान उनकी एक अन्य युवक से दोस्ती हो गई थी। बुधवार की रात जब उनकी बहनें उन्हें ढूंढ रही थीं, तो उन्होंने रानी को छत पर किसी से मोबाइल फोन पर झगड़ा करते हुए देखा। बहनों के कुछ समझ पाने से पहले ही रानी ने दूसरी मंजिल स्थित छत से छलांग लगा दी.
चौंकाने वाली बात यह है कि रानी के कूदने के कुछ ही देर बाद वह युवक भी मौके पर पहुंच गया, जिससे वह फोन पर बात कर रही थीं। युवक और रानी के परिजन उन्हें तुरंत अस्पताल ले गए, लेकिन डॉक्टरों के तमाम प्रयासों के बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका। गुरुवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया.