सरकारी पैसा भेजने के नाम पर ठगी

जबलपुर :संजीवनीनगर थाना क्षेत्र में रहने वाले युवक की पत्नी के खाते में शासकीय सहायता राशि भेजने के नाम साइबर ठग ने धोखाधड़ी करते हुए खाते से पैसे उड़ा लिए। पुलिस ने रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर लिया है।पुलिस के मुताबिक दीनदयाल नामदेव संजीवनीनगर गढा ने शिकायत की कि वर्तमान में कार्यालय संभागीय प्रबंधक कुण्डम परियोजना मण्डल, म.प्र. राज्य वन विकास निगम लिमिटेड, 451 संजीवनी नगर गढ़ा जबलपुर में रात्रि कालीन शिफ्ट में चौकीदारी का कार्य करता है।

जब वह ऑफिस में था तभी उसके मोबाईल नम्बर पर, कॉल आया और जिसने अपना नाम अमित शर्मा, भोपाल बताया और उसके कन्फ्रेसिंग कॉल के साथ निवास बड़वारा की आशा कार्यकर्ता भी रही और उससे बात कराया। आशा कार्यकर्ता द्वारा उसे यह बोला गया कि, ये साहब भोपाल से है, यह जैसा-जैसा पूछे एवं कहें, वैसा आपको करना है।

पश्चात अमित शर्मा द्वारा उसे बोला गया कि, तुम्हारे खाते में आपकी पत्नी, जो गर्भवती है, उनकी शासकीय सहायता राशि के रूप में रूपये 16000 भेजना है, तो फोन पे पर अपना स्केनर भेज रहा हूँ, फिर उसके द्वारा फोन पे खोला गया, जिसमें उनका स्केनर आ चुका था। उनके द्वारा भेजे गये लिंक पर क्लिक करने के उपरांत उनके बताये अनुसार, उसने अपना यूपी. आई. अंकित किया, जिससे उसके भारतीय स्टेट बैंक कें खाता से 8018 रूपये कट गये। अमित. शर्मा के मोबाईल नम्बर पर बात की और अपनी राशि की मांग की तो उन्होंने उसे ब्लाक कर दिया है।

Next Post

अटेर में जमीन में दबी मिली प्रतिमा, अब होगी प्राण प्रतिष्ठा

Thu Jun 12 , 2025
भिंड: अटेर क्षेत्र ग्राम चितावली स्थित प्राचीन माता मंदिर परिसर में जमीन के अंदर एक हनुमान प्रतिमा आधी दबी हुई थी। ग्राम चौम्हों के हनुमान भक्त मल्ल बाबा ने मंदिर में पहुंचकर प्रतिमा को जमीन के अंदर से बाहर निकाला, अब ग्रामीण पूरे विधि-विधान के साथ प्रतिमा की मंदिर में […]

You May Like