भिंड: अटेर क्षेत्र ग्राम चितावली स्थित प्राचीन माता मंदिर परिसर में जमीन के अंदर एक हनुमान प्रतिमा आधी दबी हुई थी। ग्राम चौम्हों के हनुमान भक्त मल्ल बाबा ने मंदिर में पहुंचकर प्रतिमा को जमीन के अंदर से बाहर निकाला, अब ग्रामीण पूरे विधि-विधान के साथ प्रतिमा की मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा कराएंगे।मल्ल बाबा ने जानकारी देते हुए बताया कि मंदिर की जमीन पर हनुमान जी की प्रतिमा 65-70 साल से आधी दबी हुई थी।
कुछ दिन पहले हनुमान जी ने मुझे सपने में उक्त प्रतिमा जमीन से बाहर निकालने का आदेश दिया। जिसके बाद मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों की मौजूदगी में प्रतिमा का जमीन से बाहर निकाला। इधर ग्रामीणों ने कहा कि अब मंदिर में प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा कराई जाएगी। इस मौके पर धर्मेंद्र उपाध्याय, देवेश शर्मा, कुलदीप तिवारी, रवि शर्मा, राजू मुदगल, जतिन मौजूद रहे।
