पुष्य नक्षत्रः देर रात तक बाजारों में रही भीड़, जमकर हुई खरीददारी

इंदौर: दीपों के पर्व दीपावली पर अमूमन लोग धनतेरस के दिन जमकर खरीदी करते हैं, लेकिन इस बार दिवाली के पहले आए पुष्य नक्षत्र के कारण बाजार की रौनक देखते ही बन रही थी. मंगलवार को सुबह से लेकर रात तक शहर के सराफा, कपड़ा बाजार, आटोमोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक शोरुमों में भारी भीड़ उमड़ी.

सोने और चांदी के भाव तेज हंै, फिर भी लोगों ने इसे सुरक्षित निवेश मानते हुए पुष्य नक्षत्र में इसकी खरीददारी की. मंगलवार को 11.54 बजे से शुरू हुआ पुष्य नक्षत्र आज बुधवार दोपहर 12 बजे तक यानी 24 घंटे 6 मिनट तक रहेगा. व्यापारियों को आज भी अच्छी ग्राहकी की उम्मीद है.

Next Post

करीब 10 लाख का मावा, घी और मिठाई जब्त

Wed Oct 15 , 2025
इंदौर: आज खाद्य सुरक्षा विभाग ने करीब 10 लाख का मावा, घी और मिठाई जब्त करने की कार्रवाई की. उक्त मावा, घी और मिठाई ग्वालियर और अहमदाबाद से लाया गया था. कार्रवाई के दौरान किसी ने भी माल का क्लेम नहीं किया. खाद्य सुरक्षा विभाग ने आज पीपलियाहाना रिंग रोड […]

You May Like