डिस्पैच इंचार्ज ने सिक्योरिटी गार्ड का किया बेदम पिटाई

एनसीएल परियोजना जयंत का मामला, डिस्पैच इंचार्ज ने मांगा माफी

सिंगरौली : एनसीएल परियोजना जयंत के कोयला परिवहन के डिस्पैच में व्यापक पैमाने पर गड़बड़झाला करने की बू आ रही है। बीती रात उक्त परियोजना डिस्पैच में एक कोल ट्रांसपोटर के वाहन को अन्दर जाने से रोकना सुरक्षा गार्ड को भारी पड़ गया। आरोप है कि डिस्पैच इंचार्ज नरेन्द सिंह ने सुरक्षा गार्ड को मुक्के एवं पैर से जमकर धुन दिया और आज सुबह तब रिपोर्ट करने की बारी आई तो डिस्पैच इंचार्ज सुरक्षा गार्ड से मिल माफी मांगने लगे।

दरअसल सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक एक कोल ट्रांसपोटर के कोल वाहन को तैनात निजी सुरक्षा गार्ड ने अन्दर प्रवेश देने से मना कर दिया। सुरक्षा गार्ड का कहना था कि सूची में उक्त ट्रांसपोटर के वाहन का नम्बर इन्ट्री नही है। इस कारण से जब तक उक्त वाहन के अन्दर जाने से इजाजत नही मिल जाती तब तक अन्दर नही जाने दिया जाएगा। बताया जा रहा है कि ट्रांसपोटर पर डिस्पैच इंचार्ज मेहरवान है और उनके तक जब यह शिकायत पहुंची तो वें सुरक्षा गार्ड के पास पहुंच सवाल जवाब करने लगे। सुरक्षा गार्ड ने जब साफ तौर पर कहा कि उक्त ट्रांसपोटर वाहन का नम्बर सूची में इन्ट्री नही है। इसलिए अन्दर जाने की इजाजत नही दी जाएगी।

इसी बात से तमतमाएं डिस्पैच इंचार्ज ने सुरक्षा गार्ड की जमकर लात-मुक्के से पटक-पटक कर धुलाई करने लगे। आसपास के लोगों ने किसी तरह बचाया और पीड़ित सुरक्षा गार्ड थाने में रिपोर्ट करने चला तो इसकी बना इसकी भनक डिस्पैच इंचार्ज को लग गई। सूत्र आगे बताते हैं कि वें सुरक्षा गार्ड के यहां पहुंच गिड़गिड़ाते हुये माफी मांगने लगे। जिसके चलते थाना तक मामला नही पहुंचा। फिलहाल डिस्पैच इंचार्ज की गुण्डा-गर्दी चर्चाओं में है। वही यह भी चर्चा है कि उक्त परियोजना के डिस्पैच शाखा में कुछ न कुछ गड़बड़झाला जरूर है। जिसमें डिस्पैच इंचार्ज की भूमिका संदेेह की घेरे में आ रही है।

Next Post

कविता, उषा,अर्चना और सुमेर भी भाजपा प्रदेश अध्यक्ष की दौड़ में

Fri Jan 10 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email सियासत  भाजपा के जिला अध्यक्ष तय हो गए है. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा और प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा ने दो दिनों तक राष्ट्रीय नेतृत्व से चर्चा की. राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष ने इस […]

You May Like

मनोरंजन