दो घटनाओं में 18 हथियारों के साथ दो गिरफ्तार

बड़वानी, 21 जनवरी (वार्ता) मध्यप्रदेश के बड़वानी जिले के वरला और सेंधवा ग्रामीण थाना क्षेत्र में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे अवैध रूप से निर्मित 18 हथियार जब्त किए हैं।
बड़वानी के पुलिस अधीक्षक जगदीश डाबर ने बताया कि एक सूचना पर सेंधवा ग्रामीण थाना क्षेत्र के लवाणी फाटे पर रविवार को दविश देकर एक व्यक्ति को आठ पिस्तौल और 8 मैगजीन के साथ पकड़ा गया। वह इंदौर जाने की फिराक में था। आरोपी अर्जुन सिंह चावला के पलसूद थाना क्षेत्र के अंतर्गत उंडी खोदरी स्थित घर से भारी मात्रा में हथियार बनाने उपकरण और सामग्री भी जब्त की गई। उसके विरुद्ध इंदौर के कनाड़िया थाने और बड़वानी जिले के सेंधवा ग्रामीण थाने में प्रकरण दर्ज हैं।
इसी तरह वाला थाने पर दूधखेड़ा फाटे पर उमरठी निवासी बचपन सिंह उर्फ बच्चू को पकड़ा गया। उसके पास से दो हथियार जब्त हुए । उसकी निशानदेही पर राजन गांव स्थित जंगल में जमीन में छुपाए गए आठ और हथियार जब्त किए गए।

Next Post

अमरकंटक में वन विभाग ने सतर्क किया ग्रामीणों को

Tue Jan 21 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email अनूपपुर, 21 जनवरी (वार्ता) मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले के अमरकंटक के आसपास बाघ के मौजूद होने के चलते वन विभाग ने ग्रामीणों से जंगल में नहीं जाने और पालतू पशुओं को भी वन में नहीं भेजने के […]

You May Like

मनोरंजन