कविता, उषा,अर्चना और सुमेर भी भाजपा प्रदेश अध्यक्ष की दौड़ में

सियासत 

भाजपा के जिला अध्यक्ष तय हो गए है. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा और प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा ने दो दिनों तक राष्ट्रीय नेतृत्व से चर्चा की. राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष ने इस दौरान वर्चुअल मुख्यमंत्री से भी चर्चा की. इसके बाद सूची फाइनल हो गई है. मध्य प्रदेश में भाजपा ने दो जिले बढ़ा दिए हैं. सागर में एक जिला बढा है तो धार में भी एक अतिरिक्त जिला बनाया गया है. धार में धार, सरदारपुर, बदनावर यह तीन विधानसभा मिलकर एक जिला बनेगा जबकि मनावर, कुक्षी, धरमपुरी और गंधवानी यह चार विधानसभा को मिलाकर एक अन्य जिला बनाया जाएगा.

इस तरह प्रदेश में अब 60 की वजह 62 जिले होंगे. बहरहाल जिला अध्यक्षों के ऐलान के बाद प्रदेश अध्यक्ष के लिए निर्वाचन की प्रक्रिया प्रारंभ होगी. प्रदेश अध्यक्ष के निर्वाचन के लिए केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को प्रभारी बनाया गया है. धर्मेंद्र प्रधान 10 जनवरी को भोपाल आ रहे हैं. यदि सब कुछ ठीक रहा तो 15 जनवरी तक भाजपा को नया प्रदेश अध्यक्ष मिल जाएगा. मौजूदा प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा को पदोन्नति मिल सकती है. उन्हें राष्ट्रीय अध्यक्ष की टीम में शामिल किया जा सकता है. भाजपा के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव फरवरी के पहले सप्ताह में होगा. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के लिए जिन नेताओं के नाम चल रहे हैं उनमें मालवा और निमाड़ के कुछ नेता भी शामिल हैं.

इनमें राज्यसभा सांसद कविता पाटीदार और डॉक्टर सुमेर सिंह सोलंकी के अलावा विधायक उषा ठाकुर और अर्चना चिटनीस के नाम शामिल हैं. कविता पाटीदार मौजूदा प्रादेशिक टीम में महासचिव के रूप में कार्यरत हैं. वो ओबीसी वर्ग से आती हैं. यदि सामाजिक संतुलन के लिए किसी आदिवासी के नाम पर विचार हुआ तो डॉक्टर सुमेर सिंह सोलंकी गंभीर उम्मीदवार हैं. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ उन्हें पसंद करता है. इन दोनों के अलावा चार बार की विधायक उषा ठाकुर और तीन बार की विधायक अर्चना चिटनीस भी प्रदेश अध्यक्ष की दौड़ में शामिल हैं. अर्चना चिटनिस और उषा ठाकुर दोनों ही प्रदेश महासचिव और उपाध्यक्ष की जवाबदारी संभाल चुकी हैं. दोनों ही महिला नेताओं को संघ की पसंद माना जाता है. कहा जा रहा है कि विष्णु दत्त शर्मा के स्थान पर किसी ब्राह्मण को मौका मिलेगा. यदि ऐसा हुआ तो अर्चना चिटनिस की दावेदारी और गंभीर हो जाएगी. हालांकि भाजपा के कुछ वरिष्ठ नेता मानते हैं कि क्योंकि मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव इसी अंचल के हैं इसलिए प्रदेश अध्यक्ष दूसरे अंचल का होगा

Next Post

वाहन चलने के बाद और अच्छा हो जायेगा स्मूथ सरफेस

Fri Jan 10 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email फ्लाई ओव्हर के एलिवेटेड कॉरीडोर में गुणवत्ता देखने पहुंचे अधिकारी जबलपुर: स्ट्रक्चरल कार्य में गुणवत्ता से संबंधित किसी भी प्रकार की कमी को देखते हुए लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह के निर्देशानुसार अतिरिक्त मुख्य सचिव, लोक निर्माण […]

You May Like

मनोरंजन