इंदौर: महू यातायात पुलिस ने विशेष अभियान चलाकर बिना नंबर प्लेट व मोडिफाइड साइलेंसर लगे बुलेट वाहनों के खिलाफ सख्त चालानी कार्रवाई की.पुलिस अधीक्षक हितिका वासल के निर्देशन में, एएसपी रूपेश द्विवेदी और एसडीओपी ललित सिकरवार के मार्गदर्शन में चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान सड़क पर चलने वाले दोपहिया वाहनों के नंबर प्लेट, कागजात और सवारों की पहचान की जांच की.
इस अभियान में 16 वाहनों में तकनीकी व दस्तावेजीय खामियां पाई गईं, जिन पर मौके पर चालानी कार्रवाई की गई. वहीं, तेज आवाज करने वाले मोडिफाइड साइलेंसर लगे बुलेट वाहनों पर भी शिकंजा कसा. कई बुलेट से साइलेंसर जब्त किए गए. पुलिस ने वाहन चालकों से अपील की है कि वे निर्धारित मानकों का पालन करें और नियम विरुद्ध मॉडिफिकेशन से बचें, ताकि सड़क पर सभी की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके.