अशासकीय नन्ही दुनिया इंटरनेशनल स्कूल कोठी रोड सतना के विरूद्ध शिकायत प्राप्त हुई थी कि संस्था द्वारा स्कूल से ही किताबें ड्रेस लेने हेतु बाध्य किया जाता है। स्वतंत्र प्रकाशकों की भी पुस्तकें चलाई जाती है। अंकसूची देने के लिए भी राशि भी ली जाती है लेकिन इसकी रसीद नहीं दी जाती है। जिला शिक्षा अधिकारी सतना द्वारा 11 मार्च को संस्था का निरीक्षण कर शिकायत की जांच मौके पर की गई।
उसमें पाया गया कि संस्था द्वारा सत्र 2024-25 और सत्र 2025-26 के पत्रक के अवलोकन में बिना सक्षम समिति के अनुमोदन के कक्षा नर्सरी से कक्षा 4 तक की शुल्क वृद्धि 20 प्रतिशत कक्षा 5 में लगभग 15 प्रतिशत और कक्षा 7 एवं 8 में 20 प्रतिशत वृद्धि नियमों के विपरीत की गई है। निरीक्षण के दौरान उपस्थित स्टाफ ने बताया कि स्कूल ड्रेस और पुस्तकें माही साइबर एवं स्टेशनरी नामक प्रतिष्ठान राजेन्द्र गली नम्बर 3 से प्राप्त करने के लिए अभिभावकों को कहा जा रहा था।