इंदौर: एरोड्रम थाना क्षेत्र की पद्मालय कॉलोनी में करंट लगने से एक पुताई मजदूर की मौत हो गई. पुलिस ने मामले की जांच के बाद मकान मालिक के खिलाफ लापरवाही से मृत्यु का प्रकरण दर्ज कर लिया है.घटना उमंग पार्क स्थित मकान की है, जहां विजय कुंभारे ने पुताई के लिए रामशरण को काम पर बुलाया था. पुताई के दौरान रामशरण को छत पर भेजा था, जहां मधुमक्खी का छत्ता हटाते समय उसका संपर्क पास से गुजर रही हाई वोल्टेज विद्युत लाइन से हो गया.
तेज करंट के झटके से वह छटपटाने लगा और गंभीर रूप से झुलस गया. परिजन उसे तत्काल अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. जांच में यह सामने आया कि मकान मालिक ने सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम नहीं किए थे और खतरनाक लाइन के पास बिना किसी सुरक्षा उपाय के काम करवाया जा रहा था. पुलिस ने विजय कुंभारे के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उसकी तलाश शुरू करते हुए मामले में जांच की जा रही है.