छत पर करंट लगने से मजदूर की मौत

इंदौर: एरोड्रम थाना क्षेत्र की पद्मालय कॉलोनी में करंट लगने से एक पुताई मजदूर की मौत हो गई. पुलिस ने मामले की जांच के बाद मकान मालिक के खिलाफ लापरवाही से मृत्यु का प्रकरण दर्ज कर लिया है.घटना उमंग पार्क स्थित मकान की है, जहां विजय कुंभारे ने पुताई के लिए रामशरण को काम पर बुलाया था. पुताई के दौरान रामशरण को छत पर भेजा था, जहां मधुमक्खी का छत्ता हटाते समय उसका संपर्क पास से गुजर रही हाई वोल्टेज विद्युत लाइन से हो गया.

तेज करंट के झटके से वह छटपटाने लगा और गंभीर रूप से झुलस गया. परिजन उसे तत्काल अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. जांच में यह सामने आया कि मकान मालिक ने सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम नहीं किए थे और खतरनाक लाइन के पास बिना किसी सुरक्षा उपाय के काम करवाया जा रहा था. पुलिस ने विजय कुंभारे के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उसकी तलाश शुरू करते हुए मामले में जांच की जा रही है.

Next Post

राजा मर्डर: जेठ माह की रस्म थी बहाना, पांच दिन में रची गई हत्या की साजिश

Tue Jun 10 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email इंदौर: ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी हत्याकांड की जांच में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. सोनम ने हत्या की पूरी साजिश महज पांच दिनों में रची गई, जब सोनम जेठ माह की परंपरा निभाने के बहाने मायके गई […]

You May Like